×

अयोध्‍या में रामलला को चढ़ेगा 41 हजार बीकानेरी रसगुल्लों का भोग

41 thousand Bikaneri Rasgullas will be offered to Ramlala in Ayodhya.

महावीर रांका व विशाल चौपड़ा ने अयोध्‍या भिजवाए 103 टिन रसगुल्ले

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) अयोध्‍या में रामलला को चढ़ेगा 41 हजार बीकानेरी रसगुल्लों का भोग, अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठान समारोह के दौरान भगवान श्रीराम को 41 हजार बीकानेरी रसगुल्‍लों का भोग चढ़ाया जाएगा।

41-thousand-Bikaneri-Rasgullas-will-be-offered-to-Ramlala-in-Ayodhya-1-300x160 अयोध्‍या में रामलला को चढ़ेगा 41 हजार बीकानेरी रसगुल्लों का भोग
41 thousand Bikaneri Rasgullas will be offered to Ramlala in Ayodhya

बीकानेर से रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट के महावीर रांका तथा आरपी इंडस्ट्रीज के विशाल चौपड़ा ने 103 टिन में पैक ये 41 हजार पीस रसगुल्‍ले गुरुवार को रथखाना कॉलोनी में स्थित खैरपुर भवन क्षेत्र से अयोध्‍या के लिये रवाना करवाए।

कार्यक्रम में टेकचंद बरडिय़ा, विनायक, अमित जांगिड़, जितेन्द्र सिंह राजवी, पवन महनोत, नवरतन सिसोदिया, रमेश सैनी, दिनेश चौधरी, पवन सुराना, दिग्विजय पांडे, नरपतसिंह भाटी, विशाल चौपड़ा, आदर्श शर्मा, शंभु गहलोत, लक्की पंवार, गौरीशंकर देवड़ा, दाऊलाल हर्ष, पदमसिंह पडि़हार, नरेन्द्र चंचल, संजय स्वामी, राजेन्द्र व्यास एवं प्रणव भोजक शामिल रहे।

बीकानेर के लिए गौरव की बात

भाजपा नेता महावीर रांका ने बताया कि भोगप्रसादी हेतु आरपी इंडस्ट्रीज के विशाल चौपड़ा द्वारा पूरे 44 घंटे की लगातार मेहनत के साथ इन्हें स्पेशल तैयार कर पैकिंग करवाने का काम किया गया। राकां ने कहा कि बीकानेर के रसगुल्ले विश्व में अपने स्वाद के लिए पहचाने जाते हैं और भगवान श्रीराम को बीकानेर के रसगुल्लों की प्रसादी का भोग लगना बीकानेर के लिए गौरव की बात होगी।

उन्‍होंने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठान समारोह के शुभ अवसर को पूरा देश दीवाली के रूप में मना रहा है। इस अवसर पर बीकानेर में भी धूमधाम से दिवाली मनाई जाएगी।

 

Share this content:

Previous post

लेखाधिकारियों ने की राजऋषि विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Next post

एमजीएसयू में ट्रांसफर्मेटिव जर्नी ऑफ भारत डयूरिंग लास्ट डेकेड्स विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी  शनिवार से

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!