निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 40 पत्रकार व परिजनों कराई स्वास्थ्य जाँच
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। भारत के प्रथम प्रकाशित हिन्दी साप्ताहिक अखबार 30 मई 1826 के स्थापना दिवस के अवसर पर एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स बीकानेर की ओर से गुरूवार को जिला राजकीय चिकित्सालय सैटेलाइट में बीकानेर के पत्रकारों एवं उनके परीजनो हेतु निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया।
चिकित्सा शिविर का उद्गाटन अधीक्षक एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील हर्ष ने की। सुबह 8 से दस बजे तक आयोजित हुए इस चिकित्सा शिविर में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. बी.के. तिवारी ने 40 पत्रकारों एवं उनके परीजनों को चिकित्सा परामर्श दिया इस दौरान नर्सिंग ऑफिसर गुलशन ने सभी का ब्लड प्रेशर चेक किया।
संगठन के संरक्षक नीरज जोशी ने कहा कि पत्रकार अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे। संगठन अध्यक्ष आनंद आचार्य ने बताया कि शिविर में निःशुल्क परामर्श के अतिरिक्त फास्टिंग शुगर, एलएफटी, आरएफटी, लिपिड प्रोफाइल, एक्सरे सहित डॉक्टर के परामर्श अनुसार अन्य जांचे करवाकर पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक जांचे करवायी।
संगठन सचिव विनय थानवी ने चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन हेतु जिला अस्पताल प्रबंधन का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने सभी जांचे दोपहर 1 बजे तक उपलब्ध करवाकर पत्रकारों को चिकित्सा परामर्श दिया उनके लिए आवश्यक दवाईयां लिखी।
इस अवसर पर डॉ. हर्ष ने कहा कि सभी पत्रकार फिल्ड में रहते है अतः उनका खान-पान अनियमित हो जाता है जिससे कॉलेजस्ट्रॉल एवं ट्राइग्लिसराइड की मात्रा अधीक पाई गई, डॉ. हर्ष ने पत्रकारों को घी तेल कम खाने की सलाह दी।
बच्चों को समझाई हिन्दी पत्रकारिता की उपयोगिता
एडिटर एसोसिएशन द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस के तहत मनाए गए दुसरे कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जस्सुसर गेट के पास स्थित विंग्स इंटरनेशनल स्कूल में संगठन संरक्षक नीरज जोशी एवं अध्यक्ष आनंद आचार्य द्वारा बच्चों को हिन्दी पाक्षिक अखबार उदण्ड मार्तण्ड के शुरूआत से लेकर आज के युग में होने वाली हिन्दी पत्रकारिता के बारे में अवगत कराया गया। स्कूल संचालक नरोत्तम स्वामी ने भी विचार रखे।
इन पत्रकारों ने कराई अपनी स्वास्थ्य जांच
नीरज जोशी, आनंद आचार्य, विनय थानवी, दिनेश गुप्ता, अजीज भुट्टा, राजेश रतन व्यास राजीव जोशी, मनोज व्यास, उमेश पुरोहित, प्रकाश सामसुखा, रामरतन मोदी, सुमित बिश्नोई, सुमेस्ता बिश्नोई, विजय कपूर, मोहन कडेला, बलजीत गिल, विक्रम पुरोहित, सैयद अखतर अली, भवानी शंकर व्यास, योगेश कुमार, यतेन्द्र चढ्ढा, राहुल मारवाह, शिव कुमार सोनी सहित अन्य पत्रकारो ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
Share this content: