×

वेटरनरी विश्वविद्यालय के 231 स्रातक इर्न्टनशिप के बाद हुए पास-आउट

231 graduates from Veterinary University pass-outs after Internship

बीकानेर, (samacharseva.in)  वेटरनरी विश्वविद्यालय के 231 स्रातक इर्न्टनशिप के बाद हुए पास-आउट, वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर के 231 पशुचिकित्सा स्रातक छात्र-छात्राओं के तीन बैच इर्न्टनशिप पूरी होने पर सोमवार को पास-आउट (निर्गमित) हो गए। कार्यक्रम में राजुवास के तीनों संघटक महाविद्यालयों के स्रातक पास-आउट शामिल हुए।

इस अवसर पर राजुवास प्लैसमेंट सैल द्वारा आयोजित आनलाइन ऑरियेन्टेशन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने कहा कि पूरी दुनिया में वेटरनरी प्रोफेशनल्स के लिए काम के विविध अवसर और उम्दा भविष्य है। कुलपति ने विपरीत रही परिस्थितियों के समय पर इर्न्टनशिप को पूरा करवाने के लिए राजुवास फैकल्टी की सराहना की। कार्यक्रम में वेटरनरी विश्वविद्यालय के फैकल्टी चैयरमेन व अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह ने कहा कि 2020 के नए बैच की युवा पीढ़ी से अधिक अच्छा कार्य करने की उम्मीद की जाती है।

स्रातकोत्तर शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, जयपुर की अधिष्ठाता प्रो. संजीता शर्मा ने कहा कि अब ये राजुवास अल्यूमिनाई खाद्य सुरक्षा, पोषण जैसे महत्ती कार्यों में अपना विशिष्ट योगदान दे सकेंगे। वेटरनरी कॉलेज, नवानियां (वल्लभनगर) के अधिष्ठाता प्रो. आर.के. जोशी ने स्रातक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।राजुवास के प्लैसमेंट आफिसर डॉ. एस.के. झीरवाल ने बताया कि पी.जी.आई.वी.ई.आर. का पहला स्रातक बैच पास आउट हुआ है। इर्न्टनशिप समन्वयक डॉ. प्रवीण बिश्नोई ने बताया कि राजुवास के संघटक महाविद्यालयों को तीनों बैच एक साथ इर्न्टनशिप पूरी कर सोमवार को पास-आउट हुए हैं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!