×

बीकानेर में मंदिरों के 120 महंत व पुजारियों का किया सम्मान

120 mahants and priests of temples honored in Bikaner

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में मंदिरों के 120 महंत व पुजारियों का किया सम्मान, बीकानेर में गोगा गेट स्थित ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला में रविवार को आयोजित समारोह में 120 अधिक मन्दिरों के पूजारीयों व महन्तों का सम्मान किया गया।

ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला बीकानेर तथा आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट जयपुर की ओर से आयोजित इस समारोह में बीकानेर में कोरोना काल में मन्दिरों की सेवा पूजा के साथ जन सेवार्थ कार्य करने पर मन्दिरों के पूजारीयों व महन्तों को गोविन्द देव जी की छवि, प्रसाद, दुपट्टा, अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में जयपुर से अतिथि धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय, महामण्डलेश्वर मनोहर चतुर्वेदी, परकोटा गणेश मंदिर के युवाचार्य अमीत शर्मा, समारोह के संयोजक शास्त्री पं गायत्रीप्रसाद शर्मा, सह संयोजक शास्त्री पं यज्ञ प्रसाद शर्मा, मनोहर दास चतुर्वेदी, धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय आदि उपस्थि रहे। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि महंत व पुजारी मन्दिरों में सेवा पूजा के साथ कीर्तन व सन्ध्या वन्दन करने का प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि मन्दिरों में गीता, रामायण का पाठ करना व धर्म का प्रचार करना चाहिये। वक्ताओं के अनुसार आज सनातन धर्म के अनुसार मन्दिरों की सेवा पूजा के अलावा जन सेवार्थ कार्य करें व मन्दिरों में वेद विद्यालय खोलने का प्रयास किया जाना चाहिये जिससे सनातन धर्म की रक्षा हो सके।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!