×

जलियांवाला बाग के शहीदो क़ी स्मृति में जारी होगा 100 रूपये का सिक्का

PicsArt_04-08-04.45.33

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जलियांवाला बाग के शहीदो क़ी स्मृति में जारी होगा 100 रूपये का सिक्का ,जलियांवाला बाग क़ी शताब्दी वर्ष के अवसर पर भारत सरकार 13 अप्रैल को एक खास तरह क़ी डाकटिकट औऱ स्मारक सिक्का जारी कर रही है।

कुछ महीनो बाद कोलकता टकसाल द्वारा यह सिक्‍का प्रीमियम दरो पर बेचा जाएगा।

सिक्कों के संग्रह औऱ अध्यन से जुड़े बीकानेर के सुधीर लूणावत ने बताया कि जलियांवाला बाग क़ी शताब्दी के अवसर पर अमृतसर मेँ  होने वाले मुख्य कार्यक्रम मे उपराष्टपति वैंकेया नायडू बतोर मुख्य अथिति 100 रुपए का स्मारक सिक्का जारी करंगे।

लूणावत ने बताया कि सिक्के के एक तरफ  जलियांवाला मे बने मेमोरियल स्मारक के चित्र के ऊपरी भाग पर हिंदी मे “जलियांवाला बाघ नरहसंहार शताब्दी” औऱ स्मारक के नीचे अंग्रेजी मेँ CENTENARY OF JALLIANWALAN BAGH MASSACRE लिखा होगा।

कोलकता टकसाल मेँ बने इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा जिसमे अन्य धातुओं के साथ 50%चांदी का भी मिश्रण होगा। यह सिक्का सिर्फ़ स्मारक रूप मेँ जारी किया जाएगा बाजार मे चलन हेतु नही आएगा।

जानकारी में रहे कि 13 अप्रैल को जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 वर्ष पूरे होने जा रहे है। भारत सरकार इस शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने के लिए और भी कई तरह के कार्यक्रमो का आयोजन भी कर रही हैं।  

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!