×

वाईएसएस की राय, ऐलिवेटेड रोड ही एकमात्र विकल्‍प

YATRI SEVA SAMITI

बीकानेरयात्री सेवा समिति ने बीकानेर में रेल फाटकों के बंद होने से अव्‍यवस्थित होती यातायात व्‍यवस्‍था को सुचारु रखने का एक मात्र विकल्‍प ऐलिवेटेड रोड को बताया है।

समिति की बुधवार 6 जून को केईएम रोड पर डागा बिल्डिंग स्थित समिति कार्यालय में हुई परिचर्चा में पदाधिकारियों व सदस्‍यों ने एक स्‍वर में कहा कि जन हित में बीकानेर में ऐलिवेटेड रोड ही एक मात्र विकल्‍प है।

सदस्‍यों के अनुसार कुछ स्वार्थी तत्व केवल स्वयं के लाभ के कारण ऐलिवेटेड की राह में बाधा बन रहे हैं। जबकि अधिकाँश जनता ऐलिवेटेड के पक्ष में हैं।

परिचर्चा में अध्यक्ष रामकिशोर रावत, कार्यकारी अध्यक्ष नरेश मित्तल, डॉ. एस.एन.हर्ष, डॉ. जीवराज सोनी, मेघनाथ सिंघल, शक्तिनंदन भनोत, प्रो. हरिराम गुप्ता, अंनतवीर जैन ने विचार रखे।

एस.एस.भार्गव, शिवनाम सिंह, ब्रह्मप्रकाश गुप्ता, विनीत गुप्ता, सुभाष मित्तल, मंगल गोयल, विनोद गोयल, संजय गोयल एवं संतोष आचार्य आदि ने भी अपनी बात कही।

सबका यही मानना था कि शहर में रेलवे फाटकों के बंद होने से यातायात प्रभावित होता है। रेल फाटकों पर खडी गाड़ियों से निकलने वाले धुंए से एलर्जी एवं अन्य स्वाश सम्बन्धी रोगी बढ़ रहे हैं।

ट्रेफिक व्यवस्था सुचारू करने में भी बहुत कठिनाई होती है। स्थानीय व्यापारी बन्धुओं को भी भारी आर्थिक नुकसान होता है। महिलाओं एवं वृद्धजनों को खरीददारी में काफी परेशानी होती है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!