Home अशोक गहलोत सरकार डॉ. अम्बेडकर पर लिखो निबंध, डॉलर में पाओ पुरस्कार

डॉ. अम्बेडकर पर लिखो निबंध, डॉलर में पाओ पुरस्कार

Chief Minister Shri Ashok Gehlot released the poster

मुख्यमंत्री ने किया ऑनलाइन वैश्विक निबंध प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन

जयपुर, (समाचार सेवा)। ’भारत मे सुदृढ़ लोकतंत्र की स्थापना में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर का योगदान’ विषय पर 300 शब्‍दों का निबंध हिन्दी अथवा अंग्रेजी लिखकर पूरे विश्‍व में रहने वाला 16 वर्ष की आयु अथवा अधिक का कोई भी व्‍यक्ति 1000 डॉलर का पहला पुरस्‍कार पा सकता है।

यदि आप इस ऑन लाइन निबंध प्रतियोगिता में भाग लेते हैं तो हो सकता है पहले पुरस्‍कार की बजाय आपके निबंध को 700 डॉलर का दूसरा अथवा 500 डॉलकर का तीसरा अथवा 100 डॉलर का सांत्‍वना पुरस्‍कार भी मिल सकता है। आपको करना बस इतना है कि अपना निबंध लिखकर 26 जनवरी 2020 तक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राजस्थान सरकार की ई-मेल आई डीः- ambedkarglobalcompetition.dipr@gmail.com  पर प्रेषित करना है। राजस्‍थान की कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर इस इस ऑनलाइन वैश्विक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन राज्‍य के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने किया है।

जयपुर के जवाहर कला केन्‍द्र में बुधवार को हए एक समारोह के दौरान मुख्‍य मंत्री अशोक गहलोत ने इस निबंध प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया।  राज्य सरकार की ओर से गठित निर्णायक मण्डल सर्वश्रेष्ठ निबन्धों का चयन करेगा। निर्णायक मण्डल का निर्णय अन्तिम एवं मान्य होगा।

समारोह में सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि भारतीय संविधान के अंगीकृत , अधिनियमित और आत्मार्पित किए जाने की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत इंटीग्रेशन मिशन (भीम) के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। सर्वश्रेष्ठ 3 निबन्धकारों को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 1000 डॉलर, द्वितीय पुरस्कार में 700 की राशि तथा तृतीय पुरस्कार में 500 डॉलर राशि विजेताओं को दी जाएगी। इसी प्रकार 100-100 डॉलर राशि के 11 सात्वंना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से गठित निर्णायक मण्डल सर्वश्रेष्ठ निबन्धों का चयन करेगा। निर्णायक मण्डल का निर्णय अन्तिम एवं मान्य होगा।