टेलीग्राम पर यूट्यूब का लिंक भेज कर महिला से ठगे दो लाख रुपये
Woman duped of two lakh rupees by sending YouTube link on Telegram
USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। टेलीग्राम पर यूट्यूब का लिंक भेज कर महिला से ठगे दो लाख रुपये, टेलीग्राम पर लिंक भेज कर महिला से ठगे दो लाख रुपये, सोशल मीडिया पर मौजूद विभिन्न सोसल साइटस पर ठगो का राज है।
लोगों को बेवकूफ बनाकर ठगने वाले लोग सोशल मीडिया को अपना सर्वोत्तम साधन मानकर लोगों से लाखों करोड़ों रूपये की ठगी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला व्यास कॉलोनी थाना पुलिस के पास जांच के लिये आया है।
अधिक कमाना हो तो इनवेस्ट करो
व्यास कॉलोनी में 5-सी-88 निवासी 37 वर्षीय नताशा सुखेजा पत्नी जतिन अरोड़ा ने पुलिस को बताया कि उसके टेलीग्राम खाते पर अज्ञात आरोपी ने एक यूट्यूब लिंक भेजकर कहा कि यूट्यूब लिंक भेजकर अधिक रूपये कमाना चाहती हो तो कुछ रुपये इनवेस्ट करने होंगे।
दो लाख रुपये ठग लिये
अज्ञात ने कुछ जानकारियां मांगी बाद में पता चला कि अज्ञात आरोपी गत माह 19 से 21 अप्रेल के बीच उससे लगभग 2 लाख रुपये ठग लिये है। परिवादिया ने पुलिस को सौंपी लिखित रिपोर्ट में बताया कि जब अज्ञात आरोपी से रुपये वापस मांगने के लिये संपर्क करना शुरू किया तो अज्ञात आरोपी ने उनका नंबर ब्लाक कर दिया।
थानाधिकारी ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच एएसआई राधेश्याम को सौंपी गई है।
Share this content: