×

रविंद्र रंगमंच पर आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) रविंद्र रंगमंच पर आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम, जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शनिवार को शुभारंभ हुआ। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम रविंद्र रंगमंच पर आयोजित किया गया।

जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों व नगरीय क्षेत्र में हर वार्ड तक केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने और अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम में प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी और महापौर सुशीला राजपुरोहित ने केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रचार सामग्री से सुसज्जित वाहन को हरी झंडी दिखाई।

अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक रहे मौजूद

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., जालम सिंह भाटी, विजय आचार्य, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। मंच संचालन किशोर सिंह राजपुरोहित और ज्योति रंगा ने किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। अभियान के राज्यव्यापी शुभारंभ पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम का भी लाइव प्रसारण किया गया।

उदासर में फूल बरसाकर प्रचार वाहन का किया स्वागत

विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार वाहन जैसे ही उदासर ग्राम पंचायत पहुंचा, ग्राम पंचायत के बीचोंबीच एकत्र ग्रामीणों ने फूल बरसाकर प्रचार वाहन का स्वागत किया। ग्रामीणों में योजनाओं की जानकारी और इनका लाभ लेने की उत्सुकता दिखी। इस अवसर पर ऑनलाइन क्विज का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम में सरपंच उदासर वीरेंद्र सिंह, उपसरपंच रामलाल जयपाल, पेमासर सरपंच तोलाराम कूकणा व सत्यनारायण शर्मा, प्रयाग दत्त शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रतिभाओं और किसानों का सम्मान भी किया गया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!