×

विद्याधर, अखेचंद, वीरचंद ओमप्रकाश को मिला ‘पुस्तक रत्न’ सम्मान

Vidyadhar, Akhechand, Veerchand Omprakash received 'pushtakRatna' award

पुस्तक व स्टेशनरी विक्रेता संघ का चतुर्थ वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर पुस्तक एवं स्टेशनरी विक्रेता संघ का चौथा वार्षिक सम्मेलन रविवार को श्री गणेशम रिसोर्ट में आयोजित किया गया। समारोह में पुस्तक विक्रेता विद्याधर, अखेचंद तापड़िया, वीरचंद सुखानी व ओमप्रकाश स्वामी को पुस्तक रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि अरूण कुमार मित्तल व समारोह अध्यक्ष मनोज सिंघल, विशिष्ट अतिथि जगदीश प्रसाद अग्रवाल, जुबिन मेहता, अभय रस्तोगी, चन्द्र बहादुर ने सम्मानित पुस्तक विक्रेताओं को शॉल ओढ़ाकर व साफा पहना कर ‘पुस्तक रत्न’ सम्मान सौंपा। पुस्तक विक्रेता और स्टेशनर्स के इस महाकुंभ में बीकानेर शहर व सभी तहसील मुख्यालय व कस्बों के 235 से अधिक पुस्तक एवं स्टेशनरी विक्रेता उपस्थित हुए।

30 बड़ी कम्पनियों के मुखिया और सेल्स टीम के बड़े अधिकारी इस आयोजन में शामिल हुए। संघ अध्यक्ष गिरीश चन्द्र खत्री ने संघ के उद्देश्यों व भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। सचिव ओम प्रकाश माखीजा ने बताया कि समारोह में गीत संगीत, अल्पाहार के साथ प्रश्नोत्तरी व खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगियों, विजेताओं को पुरस्कृत किया गया वहीं उपस्थित सभी को गिफ्ट हेंपर दिये गये।

रिटेलर्स के लिये विशेष रूप से आमंत्रित डा. चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली ने मोटिवेशनल क्लास में जीवन के अनछुए पहलूओं पर प्रकाश डाला।

सहस्त्रधारा अभिषेक के साथ धर्मयात्रा का आगाज

1BKN-PH-1 विद्याधर, अखेचंद, वीरचंद ओमप्रकाश को मिला ‘पुस्तक रत्न’ सम्मान

बीकानेर, (samacharseva.in)। हिन्दू नववर्ष पर आगामी 25 मार्च को होने वाली धर्मयात्रा कार्यक्रम के तहत रविवार को नत्थूसर गेट के बाहर स्थित कर्णेश्वर महादेव मन्दिर में सहस्त्रधारा रूद्राभिषेक के साथ आगाज किया गया।

इस अवसर पर वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ हिन्दू जागरण मंच के प्रान्त संयोजक जेठानन्द व्यास ने सपत्निक विधिविधान से पूजा करवाई और धर्मयात्रा के सफल होने की कामना की। जलाभिषेक समारोह में शैलेष गुप्ता, बजरंग तंवर, मुकेश पुरोहित,  संजय अरोड़ा, अंकित भारद्वाज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

छात्र बिदान धर ने बनाई बिजली से चलने वाली साइकिल

बीकानेर, (samacharseva.in)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बीकानेर के प्रथम सेमेस्टर के छात्र बिदान धर ने बिजली से चलने वाली साइकिल बनाई है। राज्य के उर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने भी इस नन्हे वैज्ञानिक के प्रयास की सराहना कर उसका मनोबल बढ़ाया है।

1BKN-PH-2 विद्याधर, अखेचंद, वीरचंद ओमप्रकाश को मिला ‘पुस्तक रत्न’ सम्मान

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने नन्हे वैज्ञानिक को उसके प्रोजेक्ट के लिये नकद सहायता उपलब्ध कराई है। पच्चीसिया के अनुसार बीकानेर को प्रदुषण मुक्त बनाने में इस बिजली से चलने साइकिल का अच्छा योगदान हो सकता है। आईटीआई छात्र बिदान धर ने बताया कि यदि उचित संसाधन उपलब्ध करवाए जाए तो वो इस साइकिल को एसा रूप भी दे सकता है जिससे ये एक बार चार्ज करने के बाद पूरे दिन तक चल सकेगी।

जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, आॅल इंडिया जिप्सम प्लास्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपीकिशन गहलोत, बीकानेर व्यापार मंडल के वीरेन्द्र किराडू, जयकिशन किराडू, ओमप्रकाश मोदी, जेठमल शर्मा, रामूराम चौधरी, रमेश अग्रवाल ने भी छात्र धर के प्रयास की सराहना की।

गन्स ऑफ बनारस के कलाकारों ने बीकानेर में किया फिल्म का प्रमोशन

बीकानेर, (samacharseva.in)। बॉलीवुड की नई हिन्दी फिल्म गन्स ऑफ बनारस के मुख्य कलाकारों ने रविवार को बीकानेर में अपनी फिल्म का प्रमोशन किया। फिल्म के हीरो करणनाथ, विलेन गणेश वेंकटरमन तथा हिरोईन नाथलिया कौर ने स्थानीय होटल बसंत विहार में पत्रकारों से बात की। अपनी फिल्म की खूबियों के बारे में बताया।

1BKN-PH-3 विद्याधर, अखेचंद, वीरचंद ओमप्रकाश को मिला ‘पुस्तक रत्न’ सम्मान

इन कलाकारों ने बताया कि फिल्म गन्स ऑफ बनारस एक भरपूर एक्शन वाली धमाकेदार खूबसूरत प्रेम कहानी है। कलाकारों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने अपने-अपने किरदार को जीवंत बनाने के लिए महीनों बनारस की खाक जानी। शहर की लाइफ स्टाइल समझने के लिये सस्ते होटल में स्टे किया।

इन कलाकारों ने बताया कि फिल्म शुक्रवार 28 फरवरी को देशभर 960 सिनेमा हॉल में रिलीज हुई। यह फिल्म दक्षिण के फिल्म स्टार धनुष की तमिल नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म पोलावरम की हिंदी रीमेक है। गन्स ऑफ बनारस फिल्म के हीरो करन नाथ जिनका फिल्म में नाम गुड्डू शुक्ला है। उनके फिल्म में निभाये दबंग अंदाज की तारीफ हो रही हैं।

फिल्म के डायरेक्टर शेखर सूरी हैं। ये बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म है। फिल्म में शिल्पा शिरोड़कर, जरीना वहाब, सलीम बेग, मोहन आगाशे और तेज सप्रू ने भी अभिनय किया है। दिवंगत विनोद खन्ना ने भी इस फिल्म में किरदार निभाया है। वे फिल्म के हीरो करननाथ के पिता के रोल में हैं। फिल्म के हीरो करन नाथ अनिल कपूर अभिनीत फिल्म मिस्टर इंडिया में बाल कलाकार की भूमिका निभा चुके है।

मीडिया से बातचीत में करणनाथ ने कहा कि सोशल मीडिया की सॉलिड मौजूदगी के बावजूद हमारी फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब होगी।  अभिनेत्री नाथलिया ने बताया कि उन्हें फिल्म में काम करने के लिए सबसे बड़ी चुनौती हिन्दी सीखने की रही। उनकी मातृभाषा पुर्तगाली है जबकि वह एक पंजाबी लड़की बनी है इसलिए बनारस में रहकर लैंग्वेज सीखना पड़ी। फिल्म की निर्माता शाईना नाथ, रवि सोनी, अशोक धारणिया ने भी मीडिया से बातचीत की।

पं. भीष्ममदेव राजपुरोहित स्मृति हुआ शब्दांजलि व कवि सम्मेलन

बीकानेर, (samacharseva.in)। साहित्यकार पं. भीष्मदेव राजपुरोहित की स्मृति में रविवार को श्रीडूंगरगढ़ में ‘शब्दांजलि’ समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।  समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. मदन सैनी ने कहा कि पंडित भीष्मदेव के लिए शिक्षा के मायने ही अलग थे।

1BKN-PH-4 विद्याधर, अखेचंद, वीरचंद ओमप्रकाश को मिला ‘पुस्तक रत्न’ सम्मान

वे इसे संस्कार व सर्वागीण विकास के आधार फलक के रूप में जीते थे और व्यक्तित्व विकास उसकी पहली दहलीज थी।  समारोह अध्यक्ष डॉ. चेतन स्वामी ने कहा कि पं. भीष्मदेव राजपुरोहित सिर्फ कहने भर या आजीविका के उद्देश्य से शिक्षक नहीं थे अपितु शिक्षक वह मोमबत्ती है, जो स्वयं जल कर दूसरे को प्रकाशित करती है, को चरितार्थ करते रहे।

गुरुदेव गहरे पानी के मोती थे। गंभीरता के साथ सादगी उनके जीवन आदर्श रहे। श्याम महर्षि ने कहा कि  प. राजपुरोहित ने अपना सम्पूर्ण जीवन शिक्षा को समर्पित कर दिया। बजरंग शर्मा ने पंडितजी को दिव्य पुरुष बताया। महावीर माली, छगनलाल सेवदा ने भी विचार रखे।

हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन

इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में मनीषा आर्य सोनी की काव्य प्रस्तुति ‘मन वचन और कर्म आत्मा रूहानी बन जाती है’ ने खूब तालियां बटोरी। सागर सिद्दकी की   गजल ‘तेरा पावन देखा है या कोई दर्पण देखा है’ तथा मोनिका गौड़ की व्यंग्य कविताओं ने समा बांध दिया।

डॉ. कृष्णा आचार्य, लीलाधर सोनी और कैलाश मंडेला को भी काफी सराहा गया। समारोह में रवि पुरोहित, गोविंदराम राजपुरोहित, मांगीलाल देसलसर, भंवरलाल नोसरिया, विनोदसिंह, श्रवण सिंह सोढा, पुष्पा राजपुरोहित, मर्यादा, सीमा राजपुरोहित, रामचन्द्र राठी, शोभाचंद आसोपा, सत्यदीप, भंवर भोजक, श्रीभगवान सैनी, इंजी. ज्योत्स्रा सहित 100 से अधिक संभागियों ने सहभागिता निभाई।

विजेताओं को किया पुरस्कृत

समारोह के दौरान राजस्थानी संस्मरण प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार विजेता कवि कैलाश मण्डेला, रामगढ के पूर्ण शर्मा ‘पूरण’ और डॉ. रेणुका व्यास ‘नीलम’ को प्रतियोगिता के विजेता के रूप में पुरस्कृत किया गया।

शहर में आधारभूत सुविधाओं के लिए न्यास लेगा ऋण

न्यू बीकाणा की संभावना पर काम हो- गोतम

बीकानेर, (samacharseva.in)। जिला कलक्टर एवं न्यास अध्यक्ष कुमारपाल गौतम ने बताया कि शहर में आधारभूत सुविधाओं का विकास और सौंदर्यकरण सहित अन्य कार्य करवाने के लिए नगर विकास न्यास 100 करोड रुपए का ऋण लेकर सुविधाओं को विकसित करेगी।

साथ ही सिटी ब्यूटीफिकेशन में भी और अतिरिक्त कार्य प्रारंभ करने के लिए भी आमजनों का सहयोग से राष्‍ट्रीय स्तर की विभिन्न संस्थाओं की सामाजिक सरोकार योजना के तहत निर्माण कार्यों की कार्य योजना बनाकर विकास कार्य करवाए जाएंगे। गौतम ने कहा कि नगर विकास न्यास द्वारा किसी भी राष्‍ट्रीयकृत बैंक से यह 100 करोड रुपए का ऋण लिया जाएगा।

उन्होंने न्यास सचिव मेघराज सिंह मीना को निर्देश दिए की न्यू बीकाणा के एक्सटेंशन के स्टेटस के बारे में देखें कि न्यू बीकाणा योजना के माध्यम से एक डीपीआर जो पूर्व बनाई गई थी, उसका पुन: अध्ययन कर, यह देखा जाए कि अगर न्यू बीकाणा नाम से शहर के विस्तार के लिए आवासीय कॉलोनी विकसित की जाती है, तो क्या संभावना रहेगी।

न्यास अध्यक्ष ने कहा कि यूआईटी कार्यालय के नए भवन के बेसमेंट में पार्किंग विकसित करने सहित इंडोरगेम के साथ-साथ अत्याधुनिक जिम लगाने की संभावना भी देखी जाए, जिससे पब्लिक पार्क के आसपास की आवासीय कॉलोनी के लोग इस स्थान का उपयोग कर सकें।

उन्होंने कहा कि कलक्टर परिसर में इधर-उधर खडे होने वाहन यूआईटी के बेसमेंट में पार्किंग किए जा सकेंगे। इससे कलक्ट्रेट परिसर में वाहनों की भीड़ से भी बचा जा सकेगा।

न्यास का होगा नियमित निरीक्षण

जिला कलक्टर ने कहा कि नगर विकास न्यास कार्यालय का अब नियमित प्रशासनिक निरीक्षण किया जाएगा। यह निरीक्षण जिले के अन्य कार्यालयों जैसे उपखंड अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय और थानों का प्रशासनिक निरीक्षण किया जाता है, उसी तर्ज पर न्यास कार्यालय का भी नियमित निरीक्षण होगा।

इसके लिए उन्होंने न्यास सचिव को कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए और कहा कि इसमें विधि सहायक का सहयोग लिया जाएं

रिकॉर्ड का हो डिजिटाइजेशन

न्यास अध्यक्ष ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि न्यास का संपूर्ण रिकॉर्ड डिजिटाइजेशन अगले 4 माह में हो जाना चाहिए ताकि अगर किसी व्यक्ति को अपने पट्टे सहित अन्य कार्यों के लिए उन्हें ऑनलाइन जानकारी और दस्तावेज मिल सके।

कार्य होने की समय अवधि चस्पा की जाए

न्यास अध्यक्ष गौतम में कहा कि न्यास में होने वाले विभिन्न कार्य जैसे एनओसी जारी करना, गृह निर्माण की इजाजत देना, पट्टा जारी करना तथा अन्य जितने भी कार्य आमजन से जुड़े हुए हैं, उन सभी कार्यों के होने की अवधि प्रत्येक शाखा के बाहर स्पष्ट शब्दों में अंकित की जाए ताकि आम आदमी अनावश्यक रूप से न्यास के चक्कर ना निकाले पडे

व्यासों के चौक में थम्‍भ व चंग पूजन सोमवार को

बीकानेर, (samacharseva.in)। हर वर्ष अष्टमी तिथी को होने वाला थम्•ा रोपण एवं पूजन इस बार फागण शुक्ल सप्तमी तिथी को होगा। कीकाणी -लालाणी व्यासों के पंचो मे बताया कि इस अष्टमी तिथी को मंगलवार है और भूमि खुदाई व अन्य कार्यो में मंगलवार को अशुभ माना जाता है। इस कारण कीकाणी व्यास पंचायत के अध्यक्ष नारायण दास व्यास व लालाणी व्यासों के पंच मक्खन लाल व्यास ने संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया।

थम्‍भ रोपण का समय सोमवार 2 मार्च को दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक सही है। इसके उपरान्त भद्रा प्रारम्‍भ हो जायेगी। इसलिए थम्‍भ रोपण का मुहर्त सोमवार 02 मार्च को सुबह 09 बजकर 55 मिनट से सुबह 11 बजकर 20 मिनट तक के मध्य सही रहेगा। पंच व्यास ने बताया कि थम्‍भ पूजन से ही होली का आगाज होगा। थम्‍भ पूजन वैदिक मंत्रोचार से विधी विधान द्वारा करवाया जायेगा।

इस अवसर पर चंग का भी पूजन होगा और फागण के गीत गाये जायेंगे। इसके साथ ही शाम को व्यासों के इष्ट देवता श्रीगोपाल का पूजन कर फाग उत्सव का आयोजन किया जायेगा।

विजयशंकर पेंशनर इंजीनियर्स सोसायटी के अध्यक्ष बने

बीकानेर, (samacharseva.in)। इंजीनियर विजयशंकर शर्मा को रास्थान पेंशनर इंजीनियर्स सोसायटी बीकानेर का अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। सोसायटी की कार्यकारिणी में बी. सी. मलिक को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एस. के. गुप्ता उपाध्यक्ष, सैयद कासम अली को महासचिव बनाया गया है।

चुनाव अधिकारी डॉ. एस. एन. हर्ष ने बताया कि सोसायटी की कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों में पी. पी. शर्मा को संयुक्त सचिव, लक्ष्मीकांत पांडिया वित्त सचिव, प्रवीण कुमार मित्तल संगठन सचिव तथा इंजीनियर लालचंद लुहानीवाल को कार्यालय सचिव चुना गया।

सोसायटी में इंजीनियर के के सोलंकी, रमेशचन्द्र भार्गव, मोहनदान रतनू, अशोक कुमार अरोड़ा, हरदयाल सिंह, हरीश चन्द्र, एम. आर. डूडी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।

पुष्टिकर पुरोहित भादाणी ट्रस्ट के चुनाव 22 मार्च को

बीकानेर। पुष्टिकर पुरोहित भादाणी ट्रस्ट की एक आम बैठक रविवार को भादाणी भवन गोपेश्वर बस्ती में कार्यवाहक अध्यक्ष अमरनाथ भादाणी के अध्यक्षता  में रखी गई जिसमें समाज के वरिष्ठ एवं युवाओं ने भाग लिया। बैठक में कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा समाज के चुनाव करवाने पर चर्चा की गई जिसमें सभी ने वोटिग के जरिये चुनाव करवाने की सहमति दी।

इस पर अध्यक्ष ने सभी की सहमति लेते हुए आगामी 22 मार्च को समाज के चुनाव करवाने की घोषण की। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचना का प्रकाशन 5 मार्च को किया जायेगा तथा 6 व 7 मार्च तक मतदाता सूची में अगर कोई आपत्तियां दर्ज कि जायेगी व 12 मार्च को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा। तथा 15 को नामांकन भरे जायेगें जो 16 मार्च को शाम 6 बजे तक अध्यक्ष व मंत्री पद के लिए अपना नामांकन भर सकता है।

17 मार्च को नामांकन वापस ले सकता है  शाम 6 बजे तक। इसी तरह 18 मार्च को उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी जायेगी जो दोनों पदों के लिए चुनाव में भाग ले रहे है। तथा 22 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम  5 बजे तक भादाणी भवन गोपेश्वर बस्ती में चुनाव होंगे। मतदान के बाद मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। 

अपराध / दुर्घटना समाचार

अफीम सहित दो तस्कर गिरफ्तार

बीकानेर, (samacharseva.in) गजनेर थाना पुलिस ने दो तस्कारों लक्ष्मणराम पुत्र मनोहरलाल व जगदीश पुत्र शंकरलाल बिश्नोई को 200 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई शनिवार रात को गश्त को दौरान की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच बज्जू थाना पुलिस को सौंपी गई है।

Share this content:

Previous post

चार महीने में दूर हो सकती है विवाह में आने वाली सभी प्रकार की बाधायें : ज्योतिषाचार्य डॉ. नंदकिशोर पुरोहित

Next post

वृंदावन व गोवर्धन की परिक्रमा करने भर से दूर हो जाती हैं शादी में आने वाली बाधाएं – डॉ. नंदकिशोर

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!