बीकानेर ऊन मंडी के खाली पडे यार्ड में बिकेगी सब्जी
बीकानेर, (samacharseva.in)। शहर की पूगल रोड़ स्थित सब्जी मंडी में बढती भीड को ध्यान में रखत हुए जिला प्रशासन ने ऊन मंडी में खाली पड़े यार्ड निषेधाज्ञा के दौरान सब्जी मंडी के व्यापारियों को इस्तेमाल के लिए दे दिये जाने की व्यवस्था पर विचार करना शुरू कर दिया है। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने गुरुवार को मंडी का जायजा लिया।
उस दौरान मंडी में उमडी भीड से वे नाराज भी हुए। सब्जी मंडी के व्यापारियों को कहा कि फल और सब्जी की बिक्री के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि भीड़ एकत्र ना हो अन्यथा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौतम ने कहा कि सब्जी मंडी के प्रांगण में स्थित प्लेटफॉर्म्स का उपयोग सब्जी वितरित करने में किया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि फल सब्जी बिक्री के दौरान अधिकारी उपस्थित रहें और पूरी व्यवस्था को नियमानुसार रखे। किसी भी परिस्थिति में लोग एक साथ ना खड़े हो। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन हो।
महाकर्फयू वाले दोनों वार्डों में चौकसी तेज
जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये शहर के वार्ड 69 व वार्ड 80 में दो दिन महाकर्फयू लगाया हुआ है। पुलिस की मुस्तैदी यहां इतनी रही कि गुरुवार को दोनों वार्डों में रहने वाले लोगों को घर से बाहर कदम तक नहीं रखने दिया गया। जहां दवा और दूध की जरूरत थी वहां घर पर ही दूध-दवा सप्लाई की गई।
महाकर्फयू वाले दोनों वार्डों से जुड़े इलाकों से जोडऩे वाली प्रमुख सड़कों समेत गलियों को बेरिकेट्स से पैक कर दिया गया। यहां जगह-जगह नाके लगाकर लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई। कडी पूछताछ के बाद ही आवश्यक सेवा वाले लोगों को यहां आने जाने दिया गया। कई गलियों और चौराहों को साइन बोर्ड, चार पहिया वाहन, हाथ गाड़े आदि लगाकर तथा रस्सी बांधकर आवागमन के लिए बंद कर दिया।
अनेक लोग मुख्य सड़कों तक आने के लिए भटकते रहे। गलियों में निगरानी के लिये पुलिस जाब्ते लगातार गश्त की। सख्ताई का असर यह रहा कि अनेक लोग घरों से बाहर झांकना भी ठीक नहीं समझा। इन इलाकों में लोगों को राशन, दूध और जरूरी सामग्री भी पुलिस निगरानी में ही मुहैया कराई गई।
कलक्टर गौतम ने लिया शहर का जायजा
कलक्टर कुमार पाल गौतम ने गुरूवार सुबह शहर में फडबाजार, लोहारों की मस्जिद , मोहल्ला व्यापारीआन और सुभाष मार्ग, कोटगेट, सिटी कोतवाली, ठंठेरा मौहल्ला जोशीवाड़ा, मोहल्ला व्यापारियान का दौरा किया। गौतम ने पुराने पावर हाउस के पीछे रानी सर बास और इसके बाद पुरानी गिनानी क्षेत्र का भी जायजा लिया।
उन्होने महाकर्फयू वालें इलाकों में तैनात सभी एरिया मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों से कि अगर कोई व्यक्ति इन क्षेत्रों में बाहर घूमता नजर आए तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जावें। कलक्टर ने कहा कि लोग दूध लेने के लिए घरों से बाहर ना निकले इसके लिये उरमूल डेयरी के कर्मचारी इन क्षेत्रों घर-घर दूध वितरित करे।
कोलायत में राहत की प्रथम किस्त के 1.35 करोड लाभार्थियों के खाते
बीकानेर, (samacharseva.in)। कोलायत क्षेत्र में कोरोना राहत की प्रथम किश्त के 01 करोड़ 35 लाख रूपये लाभार्थियो के खाते में जमा कराये जा चुके हैं। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि राज्य के बी.पी.एल., स्टेट बी.पी.एल. अन्त्योदय एवं पंजीकृत श्रमिक परिवारों को राहत के रूप में 01 करोड़ 35 लाख की प्रथम किश्त एक हजार प्रति परिवार के रूप में 13 हजार 494 लाभार्थी परिवारों के खाते में जमा करवा दी गई है।
उन्होंने बताया कि कोलायत क्षेत्र के 9006 एवं बज्जू के 4488 सहित कुल 13 हजार 494 परिवारों के खाते में प्रति परिवार 1000 रूपये की प्रथम किश्त श्रम विभाग की तरफ से उपलब्ध करवाई गई है। इन्ही परिवारों को द्वितीय किश्त 1500 रूपये प्रति परिवार को दो करोड़ 24 लाख से अधिक की राशि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर शीघ्र ही इनके खातो में जमा करवा दी जायेगी।
मंत्री भाटी ने बताया कि स्वयं उन्होंने भी अपने विधायक निधि कोष से अब तक 69 लाख रूपये स्वीकृत किये है।
कृषि अनुसंधान केन्द्र श्रीगंगानगर के को मिला आइएसओ प्रमाण पत्र
बीकानेर, (samacharseva.in)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के श्रीगंगानगर स्थित कृषि अनुसंधान केन्द्र (एआरएस) को क्वालिटी मैनेंजमेंट सिस्टम में आइएसओ 9001ः2015 प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। यह प्रमाण पत्र 7 अप्रैल 2020 से 6 अप्रैल 2023 तक प्रभावी रहेगा।
कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने बताया कि श्रीगंगानगर का यह केन्द्र राज्य का पहला कृषि अनुसंधान केन्द्र है, जिसे यह उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि केन्द्र को यह प्रमाण पत्र अनुसंधान एवं फसल सुधार, उत्पादन और संरक्षण प्रौद्योगिकियां, प्रमाणित फसल की किस्मों के उत्पादन, फल उत्पादन के लिए उच्च गुणवत्ता वाले पौधों की आपूर्ति और कृषि विस्तार प्रशिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के फलस्वरूप प्राप्त हुआ है।
खाने को तरस रहे कोरोना सर्वे में निकले नर्सिग छात्र
बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना के खिलाफ जंग में उतरे राजकीय नर्सिंग कॉलेज के छात्रों को भूखे रहकर सर्वे कार्य करना पड रहा है। गुरूवार को घर घर सर्वे में जुटी नर्सिग छात्रों के साथ चिकित्सा विभाग के अफसर की झड़प भी हो गई।
जानकारी के अनुसार बीकानेर में कोरोना संक्रमितों का पता लगाने के लिये नर्सिग छात्रों की टीमें भी घर घर सर्वे में जुटी है। इस कार्य के लिये इन्हे ना तो कोई मानदेय मिल रहा है और ना ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से खाना मुहैया करवाया जा रहा है। अपने स्तर पर खाने की व्यवस्था करने की अनुमति मांगने पर इन्हे चिकित्सा विभाग के अफसरों की डांट खानी पड रही है। इस अव्यवस्था के चलते नर्सिंग छात्रों में रोष है।
नर्सिंग कॉलेज के छात्रों को सुबह आठ बजे से चार बजे तक घर-घर सर्वे करते है।
बीकानेर में सुबह से रही गर्मी
बीकानेर, (samacharseva.in)। शहर में गुरुवार सुबह धूप निकलते ही मौसम में गर्माहट हो गई। शाम तक सूरज की तपन रही। कोरोना लॉकडाउन व कर्फयू के दौर में तपन बढने के कारण नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों को छायादार जगहों की शरण लेनी पड़ी।
हवा में गर्माहट ने भी परेशान किया। कोरोना के प्रकोप से बचने के लिये लोग घरों में ही कैद रहे। सूरज के तीखे तेवरों में लगातार बढ़ोतरी होने के आसार बताये गए हैं।
उर्जामंत्री और महापौर ने बांटी राशन सामग्री
बीकानेर, (samacharseva.in)। उर्जा एवं जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, नगर निगम महापौर सुशीला कंवर, तथा भाजपा नेता गुमानसिंह राजपुरोहित ने गुरूवार को समता नगर झुग्गियों में रहने वाले लोगों को राशन के पैकेट बांटे।
अपराध / दुर्घटना समाचार
महाकर्फयू में घर-घर मांस बेचने वाला गिरफ़तार
बीकानेर, (samacharseva.in)। कोटगेट थाना पुलिस ने शहर में महाकर्फयू वाले इलाके रानीसर बास में बकरे का मांस बेचने के आरोप में क्षेत्र निवासी सद्दाम पुत्र मुश्ताक खां हिरणबाज को गिरफतार किया है।
पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ़्तार किया है। नगर दण्डनायक के समक्ष पेश किया गया। जागरूक लोगों ने पुलिस को बताया था कि सद्दाम पिछले दो दिनों से अपने घर में बकरा काट कर मांस बेच रहा था।
Share this content: