Home samachar seva कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा वी.सी.आई. में सदस्य मनोनीत

कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा वी.सी.आई. में सदस्य मनोनीत

VC Prof. Vishnu Sharma nominated Member in V.C.I.

बीकानेर, (samacharseva.in)। कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा वी.सी.आई. में सदस्य मनोनीत, वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा को केन्द्रीय सरकार ने भारतीय पशुचिकित्सा परिषद् में सदस्य के रूप में मनोनीत किया है।

भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार भारतीय पशुचिकित्सा परिषद् में पूरे देश से 14 सदस्यों को मनोनीत किया गया है। इसमें राजस्थान से एकमात्र कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा को नामित किया गया है।

भारतीय पशुचिकित्सा परिषद् देशभर के वेटरनरी महाविद्यालयों में पशुचिकित्सा स्रातक शिक्षा के पाठ्यक्रम की गुणवत्ता, पशुचिकित्सकों के पंजीयन एवं परिनियमों के निर्धारण को सुनिश्चित करती है।