केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने की मूर्तिकार रुचिका जोशी के काम की सराहना
NEERAJ JOSHI, (समाचार सेवा) बीकानेर। केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने की मूर्तिकार रुचिका जोशी के काम की सराहना, केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने बीकानेर दौरे के दौरान बीकानेर की मूर्तिकार रुचिका जोशी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बीकानेर के सौन्दर्यकरण में रुचिका का भी विशेष योगदान है।
इस दौरान रुचिका जोशी ने केन्द्रीय मंत्री को उनका एक केरिकेचर भेंट किया गया। जिसे देखकर गडकरी ने कहा, इस केरिकेचर मे मुझे इस तरह से सड़क पर बैठा दिखाकर रूचिका ने मेरे पूरे वर्क प्रोफ़ाइल को दर्शाया है।
केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि रुचिका द्वारा किए जा रहे कार्य को केंद्र सरकार द्वारा लगातार संज्ञान मे लिया जा रहा है। गडकरी ने करीब आधे घंटे चली मीटिंग के दौरान बूकलेट के द्वारा रुचिका के सारे कामों का जायजा लिया।
उन्होंने बीकाने में सार्दूल क्लब से लेकर बीछवाल रोड तक लगे हुए योगा के विभिन्न आसनों के मॉडलों की बहुत प्रशंसा की। उन्होंने रुचिका को अपना कार्य राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने का प्रयास करने को कहा।
Share this content: