×

नगर विकास न्यास बीकानेर का 114.65 करोड़ का बजट पारित

UIT Bikaner budget of Rs 114.65 crore passed

बीकानेर, (samacharseva.in)।  नगर विकास न्यास बीकानेर के ट्रस्ट की शुक्रवार को हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2020- 21 हेतु 114.65 करोड़ के अनुमानित आय व्यय का बजट पास किया गया। बजट में 34 करोड़ 25 लाख रुपए योजना क्षेत्र में तथा 27 करोड़ 87 लाख रुपए आयोजन क्षेत्र में और इसी तरह 3 करोड़ 75 लाख रुपए कच्ची बस्ती पर व्यय किए जाएंगे।

कलक्‍टर व न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने अधिकारियों से कहा कि वह आगामी वित्तीय वर्ष में 40 करोड़ रुपए की आय अर्जित करने के लिए भूखंडों की नीलामी की कार्य योजना   बना ले। बैठक में बताया गया कि न्यास द्वारा पिछले एक माह में विभिन्न व्यवसायिक और आवासीय कॉलोनी में भूखंड की बिक्री के माध्यम से 5 करोड रुपए की आय अर्जित की है। बैठक में सचिव नगर विकास न्यास मेघराज सिंह मीना, अधीक्षण अभियंता संजय माथुर सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, बीकेईएसएल तथा न्यास के लेखाधिकारी धर्मेंद्र शर्मा सहित विभिन्न अभियंता उपस्थित थे।

नीलामी की दर तय करने हेतु कमेटी गठित

बैठक में न्यास अध्यक्ष मेहता ने बताया कि नगर विकास न्यास के विभिन्न आवासीय एवं व्यवसायिक योजना के भूखंडों की नीलामी के लिए नीलामी की नई प्रारंभिक दर तय करने हेतु एक 7 सदस्य कमेटी गठित की गई है। वर्तमान में नीलामी की दर अधिक होने के कारण भूखंडों की वर्तमान में नीलामी नहीं हो पा रही है। ऐसे में प्रारंभिक दरों को नए सिरे निर्धारित किया जाएगा। मेहता ने कहा कि नई दरों के निर्धारण हो जाने से न्यास की विभिन्न आवासीय व व्यवसायिक योजनाओं में भूखंडों की बिक्री में भी इजाफा आएगा।

दर निर्धारण करने के लिए गठित  7 सदस्य कमेटी में लेखा अधिकारी, विधि सलाहकार तहसीलदार, उप नगर नियोजक संबंधित योजना का अधिशासी अभियंता, जोन प्रभारी अधिकारी और कार्यालय अधीक्षक को शामिल किया गया है। यह कमेटी जल्द ही प्रारंभिक नीलामी दरों का निर्धारण कर अनुमोदन के लिए राज्य सरकार स्तर पर प्रेषित करेगी। न्यास अध्यक्ष ने कहा कि कृष्णा विहार किसमीदेसर में जो न्यास के भूखंड है उन्हें नीलामी के द्वारा बेचे जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जिस कॉलोनी के भूखंड बेचे जाते हैं वहां से प्राप्त होने वाली आय का कम से कम 50 प्रतिशत कॉलोनी के विकास पर व्यय किया जाए। ट्रस्ट की बैठक में अध्यक्ष मेहता ने कहा कि विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं और हॉस्टल आदि के लिए अलग-अलग समाज द्वारा भूमि आवंटित करने के लिए आवेदन करते हैं ऐसे सभी प्रस्ताव पर निर्णय करने के लिए न्यास स्तर पर 3 सदस्य कमेटी गठित कर ली जाए और कमेटी की सिफारिश को राज्य सरकार स्तर पर भेजा जाएगा। मेहता ने भ्रमण पथ तथा वरुण पथ पर 40-40 लाख रुपये की लागत से एडवेंचर पार्क विकसित किए जाने की भी जानकारी दी।

कोयला गली से स्टेशन की तरफ बनेगा आरयूबी 

बैठक में न्यास अध्यक्ष ने कहा कि बीकानेर में रेलवे फाटक की समस्या से निजात मिले इसके लिए अलख सागर रोड के पास कोयला गली से रेलवे स्टेशन की तरफ एक अंडरपास शीघ्रता से बने इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी में सार्वजनिक निर्माण विभाग नगर विकास न्यास आरयूआईडीपी के एससी तथा रेलवे के अभियंताओं को शामिल कर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। सचिव नगर विकास न्यास रेलवे के अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर निर्माण में आने वाली कठिनाइयों का समाधान करेंगे।

बगैर अनुमति सड़क तोड़ने पर लगेगी पेनल्टी

न्यास अध्यक्ष मेहता ने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जब भी न्यास की सड़क पर से पाइप लाइन बिछाने का कार्य करें तो इसकी वैद्य अनुमति पाइप लाइन का कार्य करने से पहले ही ले लें। यदि बगैर अनुमति के कहीं भी सड़क को तोड़ा गया तो जलदाय विभाग पर नियमों अनुसार पेनल्टी इंपोर्ट की जाएगी और साथ ही एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!