Home samachar seva नापासर क्षेत्र में 6 किलोमीटर लंबी दो नई सड़कें स्वीकृत

नापासर क्षेत्र में 6 किलोमीटर लंबी दो नई सड़कें स्वीकृत

Two new 6 km long roads approved in Napasar area

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नापासर क्षेत्र में 6 किलोमीटर लंबी दो नई सड़कें स्वीकृत, बीकानेर कृषि उपज मंडी अंतर्गत आने वाले नापासर सहित अन्‍य ग्रामीण क्षेत्र में किसानों की राह आसान करने के लिए कुल  6  किलोमीटर लंबाई की दो अलग-अलग सड़कें स्वीकृत की गई है।

शासन सचिव एवं निदेशक कृषि विपणन विभाग ने ये स्वीकृतियां जारी की हैं।कृषि विपणन विभाग ने नापासर मंडी सब यार्ड से जाटों मेघवालों की ढाणी नौरंगदेसर मार्ग तक की 3 किलोमीटर लंबी नवीन सड़क निर्माण के लिए वर्ष 2021-22 में 48.60 लाख रुपए लागत राशि की वित्तीय स्वीकृति जारी की है।

इसी प्रकार गांव शेरेरां से गुसांईसर रोड पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय रोही शेरेरां तक 3 किलोमीटर लंबाई की नवीन सड़क स्वीकृत की गई है। उक्त सड़क के निर्माण को लेकर 48.60 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

गांव शेरेरां से गुसाईसर रोड पर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय रोही शेरेरां तक नवीन सड़क निर्मित होने से विद्यार्थियों व शाला  स्टाफ सहित ग्रामीणों को भी आवागमन के लिए सुगम मार्ग मिल सकेगा।

कृषि विपणन विभाग के निदेशक एवं शासन सचिव ने नवीन सड़कों के निर्माण को लेकर वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है।