प्रशिक्षु पटवारियों को प्रतिदिन एक घंटा करना होगा श्रमदान
बीकानेर, (समाचार सेवा)। प्रशिक्षु पटवारियों को प्रतिदिन एक घंटा करना होगा श्रमदान, राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा चयनित राजस्व और उपनिवेशन पटवारियों का प्रशिक्षण सोमवार से किसान घर स्थित अस्थाई पटवार प्रशिक्षण शाला में शुरू हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु पटवारियों को स्वच्छता अभियान के तहत प्रतिदिन एक घंटा श्रमदान करने का संकल्प दिलाया गया। जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण में कुल 245 पटवारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इनमें से 130 राजस्व विभाग के तथा 115 आयुक्त उपनिवेशन विभाग के पटवारी सम्मिलित हैं। छह माह की ट्रेनिंग के दौरान 12 सप्ताह की सैद्धांतिक क्लास रूम ट्रेनिंग दी जाएगी जबकि 7 सप्ताह की फील्ड ट्रेनिंग दी जाएगी।
इस दौरान राजस्व रिकॉर्ड का संधारण, राजस्व रिकॉर्ड की नकलें तैयार करना, मौके पर कृषि भूमि का पहचान चिह्न के आधार पर सीमांकन करना, खसरा नंबर की जमीन की सीमाएं , जाति मूल प्रमाण पत्रों पर रिपोर्ट सहित अन्य संबंधित कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इससे पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ समारेाह में संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, एडीएम प्रशासन ओमप्रकाश, पटवार प्रशिक्षण शाला के प्रधानाचार्य मोहम्मद इम्तियाज ने भी विचार रखे।
Share this content: