×

रोड लाइट से होने वाले बिजली अपव्यय को रोकेगा ये उपकरण

These devices will prevent power wastage due to road lights

बीकानेर, (samacharseva.in)। रोड लाइट से होने वाले बिजली अपव्यय को रोकेगा ये उपकरण, अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के मैकेनिकल विभाग में अध्ययनरत अंतिम वर्ष के छात्र भरत श्रीमाली ने आई.आर.  सेंसर अर्दुइनो का प्रयोग करते हुए स्वचालित रोडलाइट सिस्टम बनाया है।

इस सिस्टम के उपयोग करने पर  जब भी कोई वाहन रोड से गुजरेगा तो उसके सौ मीटर आगे तक की रोड लइटें स्वत: ही जल जाएँगी और वाहन के गुजर जाने के बाद स्वत: बंद हो जायेंगी। ऊर्जा की बचत ही ऊर्जा का उत्पादन है सिद्धांत से प्रेरणा ले ईसीबी के इस छात्र का यह छोटा सा प्रयास किया है।

छात्र भरत ने बताया कि अक्सर यह देखा गया है कि शहरों में कई सड़कें ऐसी है जहाँ पर आवाजाही कम रहती है। वहां अनावश्यक रोडलाइट जलती रहती है। इससे बिजली का अपव्यय होता है। इस उपकरण के जरिये बिजली की बचत की जा सकती है। उपकरण की लागत 650 रूपए आयी है।अधिक मात्त्रा में उत्पादन करने पर इसकी लागत काफी कम हो सकती है। कॉलेज प्राचार्य डॉ जय प्रकाश भामू ने छात्र को इस नवाचार के लिए बधाई दी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!