कोरोना से लापरवाह लोगों पर होगी सख्ती – एसपी
बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोरोना से लापरवाह लोगों पर होगी सख्ती – एसपी, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यावद ने कहा कि कोविड गाइडलाइन अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। यादव मंगलवार देर रात को कलक्टर नमित मेहता के साथ मुख्य मार्गों एवं बाजारों का निरीक्षण कर रहे थे।
यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नई कोविड गाइडलाइन की पालना और कोविड-19 एप्रोप्रियेट बीहेवियर सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस की टीमें लगातार मुस्तैदी से कार्य कर रही हैं। शहर के प्रत्येक क्षेत्र में नियमित गश्त की जाएगी और नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी।
कलेक्टर नमित मेहता व एसपी यागेश ने मंगलवार देर रात शहर के मुख्य मार्गों एवं बाजारों का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू सख्तियों की अनुपालना का जायजा लिया। दोनों आला अधिकारी पूरे लवाजमे के साथ कलेक्ट्रेट से होते हुए सार्दुल सिंह सर्किल, महात्मा गांधी मार्ग, स्टेशन रोड, रानी बाजार, रानी बाजार पुलिया, अम्बेडकर सर्किल आदि क्षेत्रों में पहुंचे और इन इलाकों का जायजा लिया।
कलेक्टर मेहतस ने कहा कि अब भी सभी लोग स्वेच्छा से रात 8 बजे तक दुकानें बंद कर दें और कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से ही कोरोना संकट की चुनौती से मुकाबला किया जा सकेगा।
इस दौरान एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा, एएसपी अमित कुमार बुडानिया, सीओ सिटी दीपचंद आदि अधिकारी-कर्मचारी साथ रहे।
Share this content: