रेत के समंदर में होगा अग्नि नृत्य
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। रेत के समंदर में होगा अग्नि नृत्य, बीकानेर में आगामी 14-15 जनवरी को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के तहत इस बार एक दिन रेत के समंदर के बीच अग्नि नृत्य का भी आयोजन किया जाएगा।
इसके लिये कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को नापासर और रायसर की रोही में वन विभाग की जमीन का अवलोकन किया है।
उन्होंने इस संबंध में वन और पर्यटन विभाग को तैयारी करने को कहा है। उन्होंने बताया कि यहां एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत सफारी, क्वॉड बाइकिंग, पैराग्लाइडिंग की जाएगी।
पर्यटन विभाग के उप निदेशक कृष्ण कुमार ने बताया कि ऊंट उत्सव के दौरान धोरों के बीच अग्नि नृत्य तथा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।
बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के, वन विभाग के सुनील गौड़ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Share this content: