×

तथाकथित आर्मी अफसर ने शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्‍कर्म

The so-called army officer misbehaved with the girl by pretending to be married

बीकानेर, (समाचार सेवा)। तथाकथित आर्मी अफसर ने शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्‍कर्म, नोखा थाना पुलिस ने नोखा निवासी की एक युवती से सोशल मीडिया के जरिये दोस्‍ती कर, उसको शादी का झांसा देकर, पिस्‍टल की नोक पर उसका अपहरण करने, पीडिता से नोखा, हिमाचल प्रदेश तथा जयपुर में नशे की हालत में बलात्‍कार करने के आरोप में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर क्षेत्र के निवासी तथा अपने को आर्मी में मेजर बताने वाले रोहित सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  

थानाधिकारी ईश्‍वरचंद जांगीड ने बताया कि पीडिता की 10 माह पूर्व आरोपी से सोशल मीडिया साइट इंस्‍टाग्राम पर दोस्‍ती हुई थी। आरोपी ने पीडिता को अपने प्रेम जाल में फंसाकरकई बार दुष्‍कर्म किया है। आरोपी ने इस वर्ष 2 मार्च को पीडिता का अपहरण किया, एक सप्‍ताह तक बंदूक की नोक पर उसके साथ कई स्‍थानों पर दुष्‍कर्म किया और 8 मार्च को नोखा छोड गया।

आरोपी ने एक सप्‍ताह बाद वापस नोखा आकर पी‍डिता से मिलने का वाद किया मगर पिछले 50 दिन से आरोपी ने पीडिता से कोई संपर्क नहीं किया है। इस मामले में पीडिता ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस को बताया है कि इंस्‍टा पर आरोपी रोहित से दोस्‍ती होने के बाद उसकी और रोहित की कई बार फोन पर बातें हुई। इसी दौरान आरोपी ने उसे विवाह करने की बात कही।

आरोपी चालू वर्ष में 21 जनवरी को उसके जन्‍म दिन पर नोखा आया। वह उससे नोखा के एक होटल में मिली। बर्थ डे सेलिब्रेट किया। बाद में 2 मार्च को वह दुबारा नोखा आया और फोन पर साथ में अपने परिवार से मिलने बीकानेर चलने को कहा। पीडिता के अनुसार उसने जब बीकानेर चलने से मना कर दिया तो आरोपी ने 2 मार्च की ही रात को उसे नोखा में उसके ही घर के पास से जबरन अपनी गाडी में बिठा लिया।

मुहं पर रुमाल दबाया जिससे वह बेहोश हो गई। होश आने पर आरोपी ने पिस्‍तोल की नोक पर डराया, धमकाया और अपने साथ हिमाचल ले गया। वहां उसका  फोन छीन लिया, आधार कार्ड ले लिया। कई दिनों तक नशे में रखा। मारने की धमकी देकर कई कागजाजों पर हस्‍ताक्षर करवा लिये।

पीडिता के अनुसार बाद में आरोपी उसे बीमारी की हालत में हिमाचल से जयपुर लाया। यहां भी नशीला पेय पिलाकर दुष्‍कर्म किया। अश्‍लील वीडियो बनाई। दुष्‍कर्म किया और 8 मार्च को जयपुर से लाकर नोखा छोड गया। सात दिन बाद आने का कहा मगर वापस नहीं आया।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्‍न धाराओ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

भावुक हुए साहित्यकार डॉ. नंदकिशोर, बोले, नहीं जानता डॉ. मोहता के बगैर कैसे सक्रिय रह पाउंगा

स्व. डॉ.श्रीलाल मोहता की स्मृति में हुई वर्चुअल श्रद्धांजलिभा

बीकानेर, (समाचार सेवा)। साहित्यकार-लेखक, आलोचक डॉ. नंदकिशोर आचार्य ने कहा कि  डॉ. श्रीलाल मोहता का जाना उनके लिए निजी रूप से बहुत गहरी क्षति है। उनके बिना मैं कैसे सक्रिय रह पाउंगा नहीं जानता। डॉ. आचार्य गुरुवार को साहित्यकार स्व. डॉ.श्रीलाल मोहता की स्मृति में बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति की ओर से गुरुवार को ‘वर्चुअल श्रद्धांजलि’ सभा में अपनी बात रख रहे थे।

27BKN-PH-1-300x232 तथाकथित आर्मी अफसर ने शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्‍कर्म

उन्होंने कहा कि डॉ. मोहता अपने सहज और सरल स्वभाव से अजातशत्रु हो गए थे। जिस काम को वे अपने हाथ में लेते उसमें अपने आप को पूर्णत: खपा देते थे। फिर भी वे अपनी महत्ता का कभी आग्रह नहीं करते थे। सभा में बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति की उपाध्यक्ष सुशीला ओझा ने कहा कि डॉ. मोहता में कार्यकर्ताओं को अभिप्रेरित करने की विशिष्ट कुशलता थी।

मानद सचिव डॉ. ओम कुवेरा ने कहा कि डॉ.मोहता मानवीय मूल्यों को जीने वाले जीवट व्यक्तित्व थे।  राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति के अध्यक्ष रमेश थानवी ने कहा कि डॉ.मोहता का जाना लोेक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक क्षेत्र में देश भर के लिए घाटे की बात है। इसी क्रम में गांधी शांति प्रतिष्ठान, जोधपुर से आशा बोथरा ने डॉ. मोहता के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को प्रेरणादायी बताया।

सभा में अविनाश भार्गव, कैलाश भारद्वाज, ओम सोनी, राजेन्द्र जोशी, दीपचंद सांखला, भवानी सोलंकी, डॉ.बृजरतन जोशी, डॉ.संगीता पुरोहित, डॉ.दीपाली धवन, मुकेश व्यास, पवन देवाणी, अशोक शर्मा, विनोदशर्मा, रवि तिक्कू, दीनेश पुरोहित, अनंतवीर जैन, सुंशील छंगाणी, सुशील दसौरा, उरमूलसीमांत बज्जू से रवि चतुर्वेदी, जुगल पुरोहित ने भी श्रद्धासुमन अभिव्यक्त किए।

लोकायन ने लोक कलाकारों तक पहुंचाये राशन किट

बीकानेर, (समाचार सेवा)। लोकायन संस्था ने कोरोना काल से प्रभावित लोक कलाकारों को राशन किट उपलब्ध कराये हैं। संस्था सचिव गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि  पिछले 15 दिनों में बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर के लोक कलाकारों हेतु राशन किट का वितरण किया गया।

27BKN-PH-2-300x181 तथाकथित आर्मी अफसर ने शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्‍कर्म

साथ ही कोरोना संक्रमित कलाकारों को आर्थिक सहायता पहुँचाने का कार्य भी किया गया। उन्होंने बताया कि बीकानेर के अक्कासर, कोलायत, गजनेर, तेजरासर, नापासर, पूगल के अलावा जैसलमेर के खूरी, बरना, छतांगढ़, कलाकार कॉलोनी एवं बाड़मेर के चोहटन, शिव, गडरा रोड, रेडाणा गांवों में 150 से अधिक मांगणियार, लंगा, मिरासी, कालबेलिया, ढोली, भोपा तथा लोक नृत्य से जुड़े लोक कलाकारों को राशन सामग्री पहुंचाई गई है।

चौहान ने बताया कि बीकानेर की विभिन्न संस्थानों के सहयोग से 200 से अधिक लोक कलाकारों को यह राशन सामग्री पहुंचाई जाएगी। संस्था अध्यक्ष महावीर स्वामी ने बताया कि लोक कलाकारों के लिए यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा।

संस्था पदाधिकारियों के अनुसार पिछले लगभग डेढ़ साल से राजस्थान के लोक कलाकारों के पास कमाई का कोई साधन नहीं है, पर्यटन, शादियों तथा सांस्कृतिक महोत्सवों के जरिये ये लोक कलाकार अपनी रोजी रोटी कमाते थे मगर कोरोना के कारण कमाई के सारे जरिये लगभग बंद पड़े हैं।

बीकानेर के दिनेश सोनी को ब्रिटिश बाफटा पुरस्कार

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में शास्त्रीय नगर मूल के हाल लंदन निवासी दिनेश सोनी को बीबीसी की ओर से प्रसारित अन्तर्राष्‍ट्रीय स्तर के धारावाहिक  हिज डार्क मेटीरियल्स में पार्श्व में श्रेष्ठ इफेक्ट देने पर ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफटा) ने अवार्ड से सम्मानित किया है।

27BKN-PH-4-233x300 तथाकथित आर्मी अफसर ने शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्‍कर्म

बीकानेर मूल के लंदन में प्रवास कर रहे दिनेश सोनी, सुप्रसिद्ध लेखक फिलिप पुलमैन द्वारा लिखित पुस्तक पर आधारित धारावाहिक में  लीड क्रिएटर एफएक्स तकनीकी निदेशक और व्यूज्यूअल इफेक्ट के प्रमुख कलाकार के रूप् में कार्य कर रहे हैं। सोनी भारत के एक मात्र कलाकार है जिन्हें यह पुरस्कार मिला है।

प्रेम शांति ट्रस्ट ने जनहित में सौंपे 8 कंसंट्रेटर 

बीकानेर, (समाचार सेवा)। प्रेम शांति ट्रस्ट नवी मुम्बई के प्रेमचन्द पगारिया परिवार द्वारा बीकानेर के रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट को आठ कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध कराई हैं।

27BKN-PH-5-300x162 तथाकथित आर्मी अफसर ने शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्‍कर्म

रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बीकानेर में जरुरतमंद मरीजों को आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन नि:शुल्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि हुकमचन्द बोथरा   की प्रेरणा प्रेम शांति ट्रस्ट नवी मुम्बई ने आक्सीजन कंस्ट्रेटर उपलब्ध कराये हैं। ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि आॅक्सीजन की कमी से किसी की सांसें न अटके ट्रस्ट द्वारा यही प्रयास किया जा रहा है।

राजेंद्र स्वामी प्रदेश सचिव नियुक्त

27BKN-PH-6 तथाकथित आर्मी अफसर ने शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्‍कर्म

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजेंद्र स्वामी को महात्मा फुले जागृति मिशन संगठन का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया कि संगठन के विस्तार के तहत स्वामी को प्रदेश सचिव बनाया गया है।

कोलायत में मेडिकल उपकरण उपलब्ध करवाएं

बीकानेर, (समाचार सेवा)। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विजय खत्री ने कोलायत विधायक व उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के माध्यम से कोलायत के स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना से जंग के लिए मेडिकल उपकरण उपलब्ध करवाए।

27BKN-PH-7-300x152 तथाकथित आर्मी अफसर ने शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्‍कर्म

इन उपकरणों में आक्सीजन कंसंट्रेटर, आक्सीमीटर, सैनिटाइजर, सोडियम हाइपोक्लोराइट, थर्मामीटर  साबुन  मास्क  आदि दिये हैं। कार्यक्रम में सोसायटी के चेयरमैन राजेंद्र जोशी, रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर मलावत, रेड क्रॉस उपाध्यक्ष डॉ. सी. एस. मोदी, डॉ.  हरनीत आदि मौजूद  रहे।

हुसंगसर गांव में घर-घर काढ़ा पिलाया

बीकानेर, (समाचार सेवा)। एमडीवी सेलिब्रिटी ग्रुप  द्वारा कोरोना प्रभाव को रोकने के लिए गुरुवार को ग्राम हुसंग्सर में घर घर आयुर्वेद काढ़ा पिलाया गया। ग्रुप के अध्यक्ष योगेश बिस्सा ने बताया कि गांव में लगभग 550 लोगो को घर घर काढ़ा पिलाया गया।

27BKN-PH-8-300x165 तथाकथित आर्मी अफसर ने शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्‍कर्म

उन्होंने बताया कि गांव के राजकीय  विद्यालय में आयुर्वेद विभाग के राम खिलाडी प्रजापति की देखरेख में काढ़ा बनवाया व वितरण कराया गया। इस कार्य में सरपंच शिवलाल भोभरिया, उपसरपंच सोफिन कोहरी, पवन राठी, पटवारी राकेश डूडी, ग्राम विकास अधिकारी विकास श्रीमाली, प्राचार्य उमराव कंवर, संस्था सचिव विनोद सोनी, वीरेंद्र सोनी, विनोद भोजक, पुखराज चांदोरा, रोहिश कुमावत, दीवान सिंह, प्रदीप कुमार ने सहयोग किया।

भाजपा नेता शेखावत के जन्मदिन पर किया रक्तदान

बीकानेर, (समाचार सेवा)। भाजपा नेता सुरेंद्रसिंह शेखावत के जन्मदिन पर गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, जितेंद्र सुराणा ने शिविर का उदघाटन किया।

27BKN-PH-9-300x186 तथाकथित आर्मी अफसर ने शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्‍कर्म

शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया। आयोजन से जुड़े एडवोकेट अशोक भाटी ने बताया कि सभी रक्तदाताओं को स्वामी अड़गड़ानंद कृत यथार्थ गीता भेंट की गई।

केन्द्र सरकार से जीएसटी दर 0.001 प्रतिशत करने की मांग

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ व उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर जीएसटी दर 0.001 प्रतिशत करने की मांग की है।

व्यापारी नेताओं ने  शुक्रवार, 28 मई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली जीएसटी काऊंसिल की बैठक में जीएसटी दर 0.001 प्रतिशत करने की मांग की। सोनी ने कहा कि इससे लोगों को काफी मदद मिलेगी। यदि जीएसटी दर 0.001 प्रतिशत कर दिया जाए तो लोगों को न केवल मदद मिलेगी बल्कि मूल्य भी कम होंगे।

मंडल सचिव वेदप्रकाश अग्रवाल, हेतराम गौड़, मनोज सोलंकी, ईश्वरचंद बोथरा, मक्खनलाल अग्रवाल, सोनूराज आसुदानी, रमेशचंद्र पुरोहित, विनोद भोजक, महावीर सिंह चारण, दीपक पारीक, सुशील शर्मा, विपिन मुशरफ  सहित अनेक ने भी केंद्र और राज्य की सरकार से अनुरोध किया है कि अप्रेल-2020 से दिसम्बर-2021 तक किसी का सीआईबीआईएल खराब नहीं हो, इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए।

बीकानेर में ब्लैक फंगस से अब तक तीन की मौत

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में ब्लैक फंगस के तीन रोगियों की मौत हो चुकी है। इसमें एक रोगी की मौत गुरुवार व दो की बुधवार को हुई। विभाग प्रभारी डॉ गौरव गुप्ता ने बताया कि सूरतगढ़ निवासी कालूराम ने गुरुवार को अस्पताल में ब्लैक फंग के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि कालूराम को फंगस ने कुछ दिन पहले ही अपनी चपेट में लिया था। यह फंगस उसके नाक व आंख से होते हुए दिमाग तक पहुंच गया। उसे इंजेक्शन भी लगाए गए थे लेकिन हालात इतने खराब थे कि बचाया नहीं जा सका।

इससे पहले बुधवार को पंजाब के जगदीश और रायसिंहनगर के चेतराम की मौत भी ब्लैक फंगस के कारण हो गई। इसमें जगदीश कोरोना पॉजिटिव था और चेतराम कोरोना नेगेटिव था। इन तीनों के शव अब परिजनों को सौंप दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार बीकानेर में इस समय 18 मरीज ब्लैक फंगस से चिन्हित हो चुके है।

डॉ. चाहर ने सम्हाला सीएमएचओ का चार्ज

बीकानेर, (समाचार सेवा)। डॉ ओमप्रकाश चाहर को बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ के पर पर नियुक्त किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के शासन उप सचिव संजय कुमार ने एक आदेश जारी कर के शिशु रोग प्रमुख विशेषज्ञ डॉ ओमप्रकाश चाहर को कार्य व्यवस्था के तहत सीएमएचओ लगाया है। डॉ चाहर राजकीय फोर्ट डिस्पेंसरी में पोस्टेड हैं। तीन दिन पहले आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता को कार्य व्यवस्था के तहत सीएमएचओ लगाया गया था।  वहीं डॉ सुकुमार कश्यप को भी कार्य व्यवस्था के तहत जयपुर भेजा गया।

कोलायत लिफ्ट टेल से शम्‍भू का भुर्ज तक सड़क स्वीकृत

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोलायत विधानसभा क्षेत्र की कोलायत लिफ्ट टेल से शम्‍भू का भुर्ज तक 6 किलोमीटर रोड स्वीकृत की गई है। कोलायत विधायक व उच्च शिक्षा भंवर सिंह मंत्री भाटी ने बताया कि इस रोड के निर्माण पर 63 लाख रूपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इस का निर्माण हो, इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये जायेंगे।

अपराध / दुर्घटना समाचार

विवाहिता की मौत, मां बोली आत्महत्या को मजबूर किया

बीकानेर, (समाचार सेवा)। महिला थाना पुलिस ने बीकानेर में सुनारो की बड़ी गुवाड़ निवासी 30 वर्षीय पिंकी सोनी पत्नीे दीपक सोनी के 26 मई की रात के आत्महत्या  प्रकरण में गुरुवार 27 मई को मृतका के पति दीपक चंद सोनी, ससुर झंवरलाल सोनी, सास लक्ष्मी देवी सोनी व ननदों उर्मिला व लविना के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व आत्महत्या के लिये उकसाने का मामला दर्ज किया है।

सुनारों की बड़ी गुवाड की निवासी मंजू देवी ने गुरुवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री पिंकी सोनी का विवाह दीपक चंद सोनी पुत्र झंवरलाल सोनी के साथ 2013 में विवाह हुआ था। पिंकी के दो बच्चे एक बेटा व बेटी है। शादी के बाद से ही पिंकी को उसका पति, सास, ससुर, नणदे परेशन कर रहे थे।  इस दौरान एक दो बार समाज की पंचायत भी बैठी। जिसमें पंचों ने पिंकी को वापस ससुराल भेजने की बात कही।

मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री पिंकी बुधवार 26 मई की सुबह पीहर आई हुई थी। उन्होंने बताया कि पिंकी बुधवार की शाम लगभग साढे सात बजे वापस ससुराल को गई थी। बाद में रात पौने दस बजे पिंकी के ससुराल के पड़ोसियों ने ही उन्हें फोन कर जानकारी दी कि पिंकी को ससुराल वाले अस्पताल लेकर गए है। मृतका पिंकी की मां का आरोप है कि पिंकी के ससुराल वालों ने पिंकी की हत्या की है

अथवा पिंकी को आत्महत्या  के लिये मजबूर किया है। थानाधिकारी सुरेन्द्र  कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच सीओ सिटी सुभाष शर्मा कर रहे हैं। वहीं सीओ सिटी सु•ााष शर्मा ने बताया कि इस मामले में मृतका पिंकी के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मृतका के पीहर वालों को सौंप दिया गया है। आगे की जांच जल्द  शुरू की जाएगी।

हिन्दूवादी नेता व्यास पर काम में बाधा, अफसरों से बदतमीजी करने का आरोप

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सदर थाना पुलिस ने हिन्दू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दुर्वव्यवहार करने तथा राज कार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया है। यह मामला बीकानेर एसडीएम मीनू वर्मा की ओर से दर्ज कराया है।

एसडीएम बीकानेर कार्यालय में कनिष्ठ सहायक व बीकानेर में बीछवाल थाना क्षेत्र में गांधी कॉलोनी निवासी 42 वर्षीय सतपाल सिंह राजपूत पुत्र करनेल सिंह ने बुधवार की रात 9 बजकर 41 मिनट पर पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी जेठानंद व्यास ने सोमवार 24 मई को सुबह गजनेर रोड पर भुटटों के चौराहे के पास दरगाह हाजी पीर अब्दुल रहमान शाह क्षेत्र में डयूटी के दौरान प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से दुर्वव्यवहार किया, बदतमिजी की तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की चेष्टा की।

एसडीएम बीकानेर कार्यालय के अनुसार जेठानंद व्यास ने भुटटों के चौराहे के पास की दरगाह में निर्माण कार्य को लेकर दो समुदाय में उपजे असंतोष की स्थिति को सम्हालने के कार्य के दौरान आरोपी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों के साथ दुर्वव्यवहार किया तथा राज कार्य में बाधा डाली। एसडीएम ने घटना के दौरान कोविड गाइड लाइन का उल्ल्घंन करने का आरोप भी दोनों सुमदाय के लोगों पर लगाया है।

जानकारी में रहे भुटटा चौराहा स्थित दरागाह पर हुए निर्माण को वैघ-अवैध बताने को लेकर उपजे असंतोष व विवाद में सदर थाने में अब तक पांच मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इसमें दोनों समुदायों ने परस्पर मामला दर्ज किया है तथा दो मामले जिला प्रशासन ने कोविड काल में भीड़ जमा करने पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सोमवार व मंगलवार को अलग अलग दर्ज किए हैं।

साथ ही अब हिन्दू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास पर अधिकारियों से दुर्वव्यवहार करने का पांचवा मामला दर्ज हो चुका है।

रेस्टोरेंट संचालक अवैध रूप से शराब बेचते गिरफ्तार

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सदर थाना पुलिस ने भुट्टा चौराहा स्थित न्यू हवेली रेस्टोरेंट में बिना परमिशन के अवैध रूप से शराब व बीयर बेचने के आरोप में रेस्टोरेंट संचालक अश्विनी सिंह राजपूत को गिरफतार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बुधवार रात को की गई कार्रवाई में रेस्टोरेंट में अवैध रूप से रखी बीयर की बोतलें, शराब के पव्वे व बोतलें, अधा बरामद किए हैं। एएसआई रामफूल ने बताया कि इस मामले में रेस्टोरेंट संचालक बीकानेर में पुरानी गिनानी में अठारह भुजा माता मंदिर के पास के निवासी 32 वर्षीय अश्वनी सिंह राजपूत पुत्र मोहन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस कार्रवाई के दौरान रेस्टोरेंट से टयूबरोग स्ट्रांग बीयर की 144 बोतलें, किंग पिफशर स्ट्रांग की 60 बोतलें, बकार्डी प्रीमियम बीयर प्लस लेमोनेड की 14 बोतलें, ढोला मारु सादा शराब के 98 पव्वे, चिता सादा देशी शराब के 240 पव्वे, गंगानगर सुगर मिल की देशी शराब के 144 पव्वे, इम्पीरियल ब्लू शराब के 8 अध्धे तथा 48 पव्वे, ब्लेन्डर्स प्राइड शराब के 9 अध्धे व 13 पव्वे,

एपिसोड क्लासिक व्हीस्किी   के 10 अध्धे व 31 पव्वे, रॉयल चेलेंज शराब की पांच बोतलें व 48 पव्वे, ग्रीन लेबल शराब की 10 बोतलें व 59 पव्वे, आॅफीसर चॉयस शराब के 45 पव्वे,  रॉयल स्टेग शराब की 7 बोतलें, 12 अध्धे व 36 पव्वे तथा एमसी डॉवेली नं-1 की 15 बोतलें व 84 पव्वे बरामद किए गए।

आरोपी अवैध रूप से शराब व बीयर की बिक्री कर रहा था। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 19/54 के तहत मामला दर्ज किया है।  मामले की जांच सब इन्सपेक्टर बेगराज को सौंपी गई है।

स्कूल के पास से दिन दहाडे बाइक ले गय चोर

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नयाशहर थाना पुलिस ने मुरलीधर व्यास नगर क्षेत्र से एक बाइक चुरा ले जाने के आरोप में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुरलीधर कॉलोनी में 2-सी-193 मकान निवासी 26 वर्षीय अ•िाषेक पुरोहित पुत्र कमलेश पुरोहित ने बुधवार को पौने चार बजे दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि उसने अपनी बाइक बुधवार सुबह मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित राजकीय महात्मा गांधी विधालय के आगे रखी थी।

बुधवार की ही सुबह 10.30 बजे से सुबह 11.15 बजे अज्ञात बाइक चोर उसकी बाइक आरजे 07-0054 चुरा कर ले गया। थानाधिकारी ने बताया कि अज्ञात बाइक चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच एएसआई वेदपाल को दी है।

 

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!