×

गरीब को मिला घर, कलक्‍टर की हुई वाह वाह

The poor will get a permanent house, the collector's wah wah

NEERAJ JOSHI, (समाचार सेवा) बीकानेर  गरीब को मिलेगा पक्‍का घर, कलक्‍टर की हुई वाह वाह, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की एक और संवेदनशील पहल की बदौलत चकगरबी में शिफ्ट किए गए परिवारों को पक्के आशियाने जल्दी ही मिल सकेंगे।

पहले चरण में यहां के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत स्वीकृत 10 मकानों का निर्माण कार्य सोमवार को प्रारंभ हुआ। प्रत्येक मकान के लिए केंद्र सरकार द्वारा डेढ़ लाख स्वीकृत किए गए हैं। पहले चरण के 10 मकानों का कार्य शुरू हुआ।

नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन करवाया और पहली ईंट रखकर कार्य शुरू करवाया। लाभार्थी रणजीत ने जिला कलेक्टर और प्रशासन की इस पहल पर आभार जताया।

रणजीन ने बताया कि श्रीगंगानगर रोड की झुग्गियों में रहना प्रतिपल किसी चुनौती से कम नहीं था। उल्लेखनीय है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले 800 परिवारों को जिला कलेक्टर की पहल पर यहां शिफ्ट किया गया।

यह पूरे देश में अभिनव मॉडल है। यहां पक्के घर बनने से लोगों का जीवन स्तर और अधिक सुधरेगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!