×

जो जितना संपन्‍न उतना ही विनाशकारी बना

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जो जितना संपन्‍न उतना ही विनाशकारी बना, इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में गुरुवार से ‘ग्रीन टेक्नोलॉजी व सस्टेनेबिलिटी इंजीनियरिंग’ विषयक पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हुआ।

समारेाह के मुख्‍य अति‍थि राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र के प्रो. साथन्स ने बताया कि जो देश आर्थिक दृष्टि से जितने संपन्न है वह उतना ही अधिक संसाधनों का उपयोग कर वातावरण का विनाश कर रहे हैं। इस कारण जल  थल एवं वायु सब प्रदूषित हो रहे हैं।

कायक्रम में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अम्बरीश शरण विद्यार्थी, प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश भामू, कुल सचिव डॉ मनोज कुरी, डॉ. प्रवीण पुरोहित, लाछु कॉलेज जोधपुर के डॉ कपिल गहलोत, रीजनल फॉरेंसिक लैब जोधपुर से डॉ शालू  मलिक,

राजेंद्र सिंह ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में 200 शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संचालन डॉ इंदू भूरिया व रवि अग्रवाल ने किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!