मेड़तियान सिलावट समाज का चौथा सामुहिक विवाह सम्मेलन 20 को लाडनूं में
बीकानेर की सर्वोदय बस्ती में हुई समाज की बैठक
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। सिलावट समाज का चौथा सामुहिक विवाह सम्मेलन लाडनू में रविवार 20 अक्टूबर को आयोजित होगा। सम्मेलन में 31 जोड़ो का विवाह संपन्न होगा। बीकानेर की सर्वोदय बस्ती में मदरसा मेडतियान सिलावट समाज परिसर में हुई बैठक में लाडनूं सिलावट समाज के अध्य्क्ष ज्यान मोहम्मद बलखी ने बताया कि सामुहिक विवाह सम्मेलन में देश के अलग अलग शहर कस्बों से आने वाले मेड़तियान सिलावट समाज के लगभग 8 हजार लोग शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी समाज द्वारा जोर शोर से की जा रही है। इसी के तहत मेडतियान सिलावट समाज सेवा संस्थान लाडनू की टीम बीकानेर भी पहुंची है और पूरी टीम युवाओं और बजुर्गो द्वारा बीकानेर सिलावट समाज के सभी बुजुर्गों ओर युवाओं और समस्त बीकानेर मेम्बर को दावत नाम दिया गया है।
मीटिंग मे लाडनूं समाज के सदर ज्यान मोहम्मद बल्खी, बीकानेर सिलावट समाज मदरसा मेडतियान सिलावट समाज के सदर गोस मोहम्मद, लाडनूं समाज के सचिव मोहम्मद रफ़ीक, उपाध्यक्ष मास्टर अख्तर हुसैन, कोषाध्यक्ष मेहबूब आलम, अबूबकर बल्खी, दिलावर हुसैन, मास्टर अब्दुल सलाम, मोहम्मद कासिफ,
आरिफ बल्खी, मोहम्मद हुसैन, लियाकत अली, बीकानेर समाज के सचिव अख्लाक अहमद, नयाब सदर उस्मान गनी, खजांची जमील अहमद, सलाहकार एडवोकेट सलीम सोलंकी, शाहजहां, रजब अली, अब्दुल रहमान, शब्बीर अहमद, मोहम्मद इसराइल, उमरदीन, पत्रकार मोहम्मद जब्बार, चोरूदीन आदि मौजूद रहे। मीटिंग में बीकानेर सदर ने लाडनू सिलावट समाज के सदर को आशवासन दिया कि बीकानेर सिलावट समाज लाडनूं में हो रहे सम्मेलन में हर संभव सहयोग करेगा।
Share this content: