विद्यार्थी अनुशासन में रहते हुए शिक्षण श्रेष्ठता हासिल करें – प्रो. दाधीच
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। विद्यार्थी अनुशासन में रहते हुए शिक्षण श्रेष्ठता हासिल करें – प्रो. दाधीच, वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के कार्यकारी अधिष्ठाता प्रो. हेमन्त दाधीच ने कॉलेज विद्यार्थियों को अनुशासन में रहते हुए शिक्षण श्रेष्ठता हासिल करने एवं सर्वांगीण विकास की बात कही।
प्रो. दाधीच गुरुवार को पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय बीकानेर के बी.वी.एससी. एण्ड ए.एच. प्रथम वर्ष में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं ने पहले दिन गुरूवार को आयोजित ऑरियन्टेशन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विद्यार्थियों को वेटरनरी विश्वविद्यालय में प्रवेश की बधाई दी एवं वेटरनरी कॉलेज बीकानेर के इतिहास संरचनात्मक ढांचे पशुपालकों के विकास में इस महाविद्यालय के योगदान के बारे में बताया।
राजुवास के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण विश्नोई ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उपलब्ध हॉस्टल, इन्टरनेट, पशुचिकित्सा एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होने वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर को रैंगिग फ्री केम्पस बताते हुए सभी नवआगन्तु विद्यार्थियों को रैगिग नहीं होने के प्रति आश्वस्त किया।
डॉ. सुनीता चौधरी ने विद्यार्थियो को एन.सी.सी. के महत्व की विस्तृत जानकारी प्रदान की। डॉ. प्रवीण पिलाणियां ने महाविद्यालय में खेलकुद सुविधाओं के बारे में बताया। सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी ने विद्यार्थियों को छात्र कल्याण गतिविधियों की जानकारी प्रदान करते हुए शिक्षण के साथ-साथ शैणोत्तर गतिविधियों के बारे में विस्तृत से बताया।
ऑरियन्टेशन कार्यक्रम के दौरान निदेशक डी.पी.एम.ई. प्रो. बसन्त बेस, महाविद्यालय के फैकल्टी सदस्य एवं नवआगन्तु विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित रहे। डॉ. अरूण कुमार झीरवाल एवं डॉ. अभिषेक गुप्ता ने विद्यार्थियों को विभिन्न विभागों पुस्तकालय एवं व्याख्यान कक्षों का भ्रमण करवाया।
Share this content: