एमजीएसयू बीकानेर के विद्यार्थियों ने शेखावाटी क्षेत्र का किया शैक्षिक भ्रमण
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। एमजीएसयू बीकानेर के विद्यार्थियों ने शेखावाटी क्षेत्र का किया शैक्षिक भ्रमण, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजेएसयू) बीकानेर के इतिहास विभाग के एम.ए. आर्कियालोजी तथा बी.ए. आनर्स इतिहास के विद्यार्थियों ने रविवार को शेखावाटी क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहरों का शैक्षिक भ्रमण किया।
विद्यार्थियों ने यहां पुरातत्वविद गणेश बेरवाल का मार्गदर्शन में राजकीय संग्रहालय सीकर, जीण माता मंदिर, हर्ष पर्वत के भैरव मंदिर लक्ष्मणगढ़ की चार चौक हवेली एवम फतेहपुर में गनेड़ीवाला का जोहड़ के पुरातत्व की जानकारी की।
इतिहासकार डॉ. रीतेश व्यास एवम गोपाल कृष्ण व्यास ने विद्यार्थियों के साथ अनुभव साझा किया। इतिहास विभाग के संकाय सदस्य डॉ. पवन रांकावत, तुलछाराम, रिंकू जोशी, किरण उपस्थित रहे।
भवानी सिंह तंवर, राज्यवर्धन सिंह, रोबिन ,डिम्पल कंवर, दिव्या शर्मा, अनिल कुमार, सहदेव बीठू आदि विद्यार्थियों ने भ्रमण के दौरान अनुशासन बनाने में सहयोग दिया। इससे पूर्व डॉ प्रभुदान चारण ने हरी झंडी दिखाकर शैक्षिक दल को रवाना एमजीएसयू परिसर से रवाना किया।
Share this content: