×

छात्रा कनक रतनू राष्ट्रीय राजस्थानी काव्यपाठ प्रतियोगिता में अव्वकल

Kanak Ratanu, a student of Maharani College Bikaner

बीकानेर, (samacharseva.in)। छात्रा कनक रतनू राष्‍ट्रीय राजस्थानी काव्यपाठ प्रतियोगिता में अव्‍वल,महारानी कॉलेज बीकानेर की छात्रा कनक रतनू ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के सेंटर फॉर विमेंस स्ट्डीज और राजस्थानी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को विवि परिसर में आयोजित राष्ट्र स्तरीय राजस्थानी काव्यपाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया है।

DSC_3570 छात्रा कनक रतनू राष्ट्रीय राजस्थानी काव्यपाठ प्रतियोगिता में अव्वकल

सेंटर फॉर विमेंस स्ट्डीज की डायरेक्टर और राजस्थानी विभाग प्रभारी डॉ मेघना शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में छात्र मदन दान ने दूसरा तथा करणीदान तीसरा स्‍थान हासिल किया है। डॉ. मेघना ने बताया कि इस प्रतियोगिता में छात्र महावीर प्रसाद और लोकेश उपाध्याय को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। उन्‍होने बताया कि राष्ट्र स्तरीय राजस्थानी काव्यपाठ प्रतियोगिता के निर्णायकों में बीकानेर के वरिष्‍ठ साहित्‍यकार मालचंद तिवाड़ी, डॉ. मदन सैनी और दीनदयाल शर्मा शामिल रहे।  

सभी निर्णायकों को आयोजन के दौरान शॉल, साफा,और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डॉ. मेघना ने बताया कि कविता पाठ प्रतियोगिता में देशभर से महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने वीर रस और महिला सशक्तिकरण विषय पर राजस्थानी कविताओं का पाठ कर सहभागिता निभाई।

इनमे अमरावती विश्वविद्यालय महाराष्ट्र, दिल्ली विश्वविद्यालय नई दिल्ली, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा हरियाणा आदि के प्रतिभागी शामिल रहे।

श्रीकोलायत में 11 नये खरीद केन्द्र स्वीकृत

बीकानेर, (samacharseva.in) कोलायत विधानसभा क्षेत्र में न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर दलहन व तिलहन की खरीद के लिये 11 नये खरीद केन्‍द्र स्वीकृत किए गए हैं। उच्च शिक्षा राज्‍य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि राज्‍य सरकार ने क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के अतिरिक्त ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन एवं तिलहन की खरीद के लिये इन केन्‍द्रों की स्वीकृति दी है। भाटी ने कहा कि देश में इन दिनों लरॅक डाउन की वजह से किसान वर्ग में चिन्ता थी। उन्‍होंने बताया कि केन्‍द्रों में बज्जू, गौडू, राववाला, झझू, पूगल रोड़ मण्डी स्वीकृत है तथा अब ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से पलाना, खींदासर, कोलायत, गोकुल, चारणवाला, चार की आबादी, बीकमपुर, मिठड़िया, रणजीतपुरा, फूलासर तथा बज्जू में 11 नये खरीद केन्द्र स्वीकृत हुए हैं। 1 मई से इन पर खरीद प्रारम्भ हो जायेगी।  

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!