Bikaner News
Featured
CAA, employee leaders, Faiz Ahmed Faiz, Gandhi Park in Bikaner, Gandhi Park today at 5.17 pm, Harish Bhadani, journalists, Kaifi Azmi, labor leaders, litterateurs, Martyrdom Day of Mahatma Gandhi, NRC, samachar seva, samachar seva bikaner, samacharseva.in, senior journalist Deepchand Sankla, students
Neeraj Joshi
0 Comments
… कुछ पल तो गुजारिये गांधी पार्क में
मौन रखेंगे, आज के ही दिन शाम 5. 17 बजे गांधीजी पर किया गया था फायर
बीकानेर, (samacharseva.in)। … कुछ पल तो गुजारिये गांधी पार्क में, आज गुरुवार 30 जनवरी को महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर शाम को पांच बजे से रात 8 बजे तक विशेष आयोजन होगा। बापू को शाम 5.17 बजे गोली मारी गई थी इसलिये आज गांधी पार्क में आज 5.17 बजे दो मिनट का मौन होगा।
यह आयोजन यहां केन्द्र की सरकार दवारा संविधान विरोधी निर्णय लेने के विरोध में प्रदर्शन करने वालों की ओर से किया जा रहा है।

आप जानते ही हैं सीएए, एनआरसी, एनपीआर का विरोध अब देश के अन्य राज्यों व बडे शहरों-कस्बों की तरह बीकानेर में भी शुरू हो चुका है। इस महीने 21 जनवरी से बीकानेर के गांधी पार्क में शुरू हुआ सीएए का विरोध दिल्ली का शाहीन बाग सा रूप लेता जा रहा है।

बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकार दीपचंद सांखला व उनकी मित्रमंडली के कुल 9 लोगों ने मंगलवार 21 जनवरी से टार्च लाइट जलाकर सरकार के संविधान विरोधी निर्णयों के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे सत्याग्रह के समर्थन में यह प्रदर्शन शुरू किया है। यह कारंवा अब बढता जा रहा है।
