निर्जला एकादशी पर 108 मंदिरों में आयोजित होंगे विशेष सेवा शिविर
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। भारतीय व सनातन जाग्रति महा अभियान के साल भर से चल रहे कार्यक्रमों के तहत मंगलवार 18 जून को निर्जला एकादशी सेवा महोत्सव मनाई जायेगी ।
भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा, श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ, श्री विप्र महासभा, ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन की ओर से पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की अगुवाई में एक साथ 108 मंदिरों में एक जैसे भोग व सेवा शिविर का अद्वितीय अनुष्ठान होगा। नगर सेठ लक्ष्मीनाथजी मंदिर में मुख्य सेवा शिविर होगा। भोग गो सेवा, रैन बसेरा सेवा सहित विविध सेवा अनुष्ठान होंगे ।
मंदिरों में विशेष अनुष्ठान होगा। साथ ही अभिमंत्रित तस्वीरो का वितरण किया जाएगा। गो शाला व रैन बसेरा में विशेष सेवा शिविर होगा । निर्जला एकादशी पर बीकानेर के 108 मंदिरों, पाटों, चौक में शर्बत व ठंडे जल के सेवा शिविर लगाए जाएंगे। पंडित दाधीच ने बताया कि सेवा महोत्सव का मुख्य अनुष्ठान नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में होगा।
यहां मंगलवार को प्रातः 6 बजे माखन मिश्री का भोग अर्पित कर सेवा शिविर का शुभारंभ होगा। यहां केशर शर्बत ठंडे जल की सेवाए सभी भक्तों को दी जाएगी। प्रातः 10.30 बजे आम व सेवइन्यो का भोग अर्पित कर भोग वितरित किया जायेगा।
नगर सेठ का पूजन हो करके विशेष रूप से सजाई गई थालियो में आम सेइयो का भोग अर्पित कर भोग का प्रसाद सभी सनातन धर्मावलम्बियों को वितरित किया जाएगा। गो सेवा के अन्तर्गत घास गुड पानी की सेवा दी जाएगी। रैन बसेरा कोटगेट में फलाहार व आम रस की सेवाए दी जाएगी। इस हेतु पंडित दाधीच ने आयोजन समिति का गठन किया है।
समिति में शंकरलाल जोशी, जुगल किशोर पुरोहित, गणेश लाल व्यास, राकेश आसोपा, लीलाधर आसोपा, कैलाश ओझा, गिरिराज रतन तिवाड़ी, प्रेम नारायण व्यास, मनोज पुरोहित, अतुल शुक्ला, रजत दाधीच, प्रवीण दाधीच, ओमप्रकाश तिवाड़ी, गोपीकिशन स्वामी आदि शामिल किए गए हैं।
Share this content: