×

सोहैल हुसैन चिश्ती की पुस्तक राहे खैर का हुआ विमोचन

sohel-chishti-ki-pushtak-rahe-khair-ka-hua-vimochan

बीकानेर हज़रत पीर सय्यद सोहैल हुसैन चिश्ती द्वारा लिखित पुस्तक राहे खैर का विमोचन सोमवार 25 जून को मौहल्ला चूनघरान मस्जिद में किया गया।

पुस्‍तक का विमोचार पीर गुलाम अल्लाह बख्श चिश्ती, प्रदेश कांग्रेस के सदस्‍य व पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद, पीर कारी मोहम्मद साबिर चिश्ती, पीर मोहम्मद हफिजुलल्हा चिश्ती, हाफिज फरमान अली, ब्लॉक अध्यश्र रमजान अली कछावा ने किया।

समारोह की अध्‍यक्षता गुलाम अल्लाह बख्श चिश्ती ने की। जनाब चिश्‍ती ने अपने सम्बोधन में कहा राहे खैर किताब इंसानियत का पैग़ाम देती है।

उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि सय्यद सोहैल साहब आगे भी किताबे लिखते रहेंगे। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा इस किताब से यह प्रेरणा मिलती है इंसान को अपने लिए ही नही बल्कि दुसरो के लिए भी जीना चाहिये और खुदा की बारगाह में हमेशा इबादत करना चाहिये।

इस किताब के विमोचन में बीकानेर के कई गण मान्य लोग शामिल हुए

प्रतिभाओ का सम्मान समारोह के आवेदन 8 जुलाई तक

बीकानेर। सर्व समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह जुलाई के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा, इसके लिये आवेदन 8 जुलाई तक लिये जाएंगे।

कार्यक्रम संयोजक सुनीता गौड़ ने बताया की वर्ष 2017-18 के सत्र की कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओ को सम्मानित किया जायेगा।

इसमें सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विधार्थियो को शिक्षा रत्न अवार्ड के विशेष पुरुष्कार से सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही पी. एम. टी, चार्टेड अकाउंटेंट, परीक्षाओ में योग्यता प्राप्त विधार्थियो तथा राज्य और राष्ट्रिय स्तर पर खेल कूद में विजेता खिलाडीयो और राज्य प्रशाशनिक और भारतीय प्रशाशनिक सेवाओ में नियुक्त को भी सम्मानित किया जायेगा।

गौड़ ने बताया की जिले में उत्कृष्ट कार्य और सेवा करने वाले स्वयं सेवी संगठनो और समाजिक संस्थाओ को भी सम्मानित किये जाने का निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया गोगा गेट बागिनाडा हनुमान मंदिर के पास अरविन्द औषध भण्डार,रानी बाजार गौड़ सभा भवन,जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित अजंता स्टूडियो में आवेदन लिए जायेंगे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!