Home समाचार सेवा बीकानेर शिवबाड़ी में श्रीमद्भगवद्गीता-ज्ञान-प्रश्नोत्तरी विजेताओं को किया पुरस्कृत

शिवबाड़ी में श्रीमद्भगवद्गीता-ज्ञान-प्रश्नोत्तरी विजेताओं को किया पुरस्कृत

Shrimad Bhagavad Gita-Gyan-Quiz winners were rewarded in Shivbari

बीकानेर, (समाचार सेवा)। शिवबाड़ी में श्रीमद्भगवद्गीताज्ञानप्रश्नोत्तरी विजेताओं को किया पुरस्कृत,  श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर शिवमठ शिवबाड़ी में शनिवार को आयोजित समारोह में ऑनलाईन श्रीमद्भगवद्गीताज्ञानप्रश्नोत्तरी के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

शिवमठ शिवबाड़ी के महन्त स्वामी विमर्शानन्दगिरि, सप्तमातृका नार्मदीय वेद सेवा मठ महेश्वर के महन्त समानन्दगिरि स्वामी समानन्दगिरि व सुरेश मित्तल ने समारोह के दौरान 10 से 15 वर्ष, 16 से 20 वर्ष एवं 21 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 17 प्रतिभागियों पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किए।

यह आयोजन शशिबाला मित्तल स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट बीकानेर की ओर से कैलाशचन्द्र गंगल की स्मृति में आयोजित किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक मित्तल ने बताया कि समाज में सभी आयुवर्गों के लोगों में गीताजी पहुँचे इसी उद्देश्य से गीता ऑन-लाइन परीक्षा आरम्भ की गई है।

कार्यक्रम में मानिनी दाधीच, मुन्नीराम सोनी रमेश जोशी, राजीव मित्तल, सुरेश कुमार मित्तल, हरनारायण खत्री, डॉ. अभय सिंह टाक, घनश्याम साघ, भवानी शंकर, मंजुलता शर्मा, चन्द्रशेखर शर्मा आदि ने भी विचार रखे।