×

भेड़ और बकरी पालन को किया जाएगा प्रोत्साहित : कलक्टर

Sheep and goat rearing will be encouraged: Collector

बीकानेर, (समाचार सेवा)। भेड़ और बकरी पालन को किया जाएगा प्रोत्साहित : कलक्टर, जिले में कृषि के साथ पशुपालन को भी बढ़ावा मिले, इसके मद्देनजर किसानों को भेड़ और बकरी पालन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को कहा कि कृषि और पशुपालन एक-दूसरे के पूरक हैं। किसानों की आय बढ़े, इसके लिए पशुपालन जरूरी है।

इसके मद्देनजर जिले में भेड़ एवं बकरी पालन को प्रोत्साहित किया जाएगा तथा जिले में इससे संबंधित मंडी स्थापित की जाएगी।

कलक्टर ने कहा कि ‘माटी’ परियोजना के तहत गोष्ठियों का प्रभावी आयोजन हो। इनमें अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

बैठक में कृषि विभाग के डॉ. उदयभान, कैलाश चौधरी, डॉ. विरेन्द्र नेत्रा, रमेश तांबिया, डॉ. निर्मला सैनी, डॉ. शिवराम, डॉ. एनडी यादव, डॉ. एसआर यादव आदि मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!