समाचार सेवा बीकानेर समाचार बुधवार 13 जनवरी 2021
मक्खन जोशी की याद में गंगाजल एवं तुलसी वितरण अभियान शुरू
बीकानेर, (samacharseva.in)। समाचार सेवा बीकानेर समाचार बुधवार 13 जनवरी 2021, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष स्व. मक्खन जोशी की बीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर इक्कीस हजार लीटर गंगाजल और तुलसी के पौधों के वितरण का अभियान बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जयपुर में प्रारम्भ किया।
समारोह में स्वच्छता मित्रों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने कहा कि स्व. मक्खन जोशी समाजसेवी और राष्ट्रवादी विचारधारा की मुखर आवाज थे। केन्द्रीय भारी उद्योग एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि स्व. मक्खन जोशी सच्चे जननेता थे।
मक्खन जोशी वेलफेयर सोसायटी के सचिव अविनाश जोशी ने बताया कि बीकानेर में गंगाजल एवं तुलसी पौधों के वितरण का अभियान 14 जनवरी को दोपहर 12.15 बजे नत्थूसर गेट के बाहर प्रारम्भ होगा। जोधपुर में 15 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जयपुर ग्रेटर नगर निगम के उप महापौर पुनीत कर्णावत ने आभार जताया।
कार्यक्रम में जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी हीरेन्द्र कौशिक, प्रदेश मीडिया संयोजक विमल कटियार, पूर्व महापौर शील धाभाई, प्रवक्ता जितेन्द्र श्रीमाली, पार्षद पीयूष किराडू, ज्योतिषाचार्य श्याम किराडू, पूर्व पार्षद नरेश जोशी, सुनीलम् पुरोहित आदि मौजूद रहे।
वैज्ञानिक तरीके से भेड़ पालने से एक भेड़ से प्रतिवर्ष हो सकती है 5 हजार रु. की आमदनी : डॉ. नरुला
बीकानेर, (samacharseva.in)। केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान मरूस्थलीय क्षेत्र बीकानेर के प्रभागाध्यक्ष एवं प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. एच.के. नरूला ने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से भेड़ पालन करने से एक भेड़ से प्रतिवर्ष 4-5 हजार रूपए की आमदनी ली जा सकती है।
डॉ नरुला बुधवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा बुधवार को आयोजित ई-पशुपालक चौपाल में वैज्ञानिक भेड़ पालन पर अपनी बात कह रहे थे। उन्होंने भेड़ पालकों को सलाह दी कि रेवड़ में नकारा पशुओं की छंटनी करके 30 वयस्क भेड़ों के लिए एक स्वस्थ मैंढ़ा रखा जाना चाहिए।
डॉ. नरुला ने बताया कि मांस के लिए मालपुरा, जैसलमेरी, मारवाड़ी, नाली नस्लें उपयुक्त है। भेड़ों की मिंगणी की खाद उत्तम मानी जाती है। भेड़ पालन कम लागत में एक मुनाफे का व्यवसाय है।
इसके लिए राष्ट्रीयकृत बैंको, नाबार्ड से कम ब्याज पर ऋण सुविधा उपलब्ध होती है। एक वयस्क भेड़ वर्ष में अमूमन दो बार प्रजनन करती है तथा इससे डेढ़ किलोग्राम ऊन प्राप्त की जा सकती है।
डॉ. नरूला ने बताया कि समय पर टीकाकरण समुचित आहार तथा रोगों का समय पर उपचार करवाने से भेड़ों की मृत्युदर में कमी लाकर नुकसान से बचा जा सकता है। परिचर्चा में वेटरनरी विवि के प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने कहा कि राजस्थान के पशुपालकों द्वारा भेड़ पालन परम्परागत तरीके से किया जा रहा है जिसे वैज्ञानिक ढंग से करने की जरूरत है ताकि कम लागत में अधिक मुनाफा प्राप्त हो सके।
उन्होंने बताया कि भेड़ पालन के इच्छुक व्यक्ति वैज्ञानिक भेड़ पालन के लिए केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर व बीकानेर तथा वेटरनरी विश्वविद्यालय के विभिन्न केन्द्रों से भेड प्रशिक्षण की सुविधा प्राप्त कर सकते है। केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान द्वारा जरूरत के मुताबिक दो दिन से एक माह तक के प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाए जाते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रमों में गलीचा, नमदा, हैण्डीक्राफ्ट, वैज्ञानिक भेड़ पालन जैसे विषय भी शामिल हैं।
प्रो. धूड़िया ने कहा कि राजस्थान की भेड़ों से अन्य राज्यों के मुकाबले तीन गुना अधिक ऊन का उत्पादन होता है। यहां भेड़ों की चोकला, मगरा और नाली नस्लों की ऊन विश्व के बेजोड़ गलीचे और नमदा बनाने के लिए श्रेष्ठ है। मालपुरा, जैसलमेरी और मारवाडी नस्लों की ऊन दरियां बनाने में उत्तम हैं।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे बुधवार को ई-पशुपालक चौपाल आयोजित की जाती है। इससे राज्य भर के किसान और पशुपालक लाभान्वित हो रहे हैं।
कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर परिसर में अब नहीं घुस सकेगा कोई ऐरा-गैरा
बीकानेर, (samacharseva.in)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के सभी कार्मिकों के वाहनों को विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए ‘पास’ जारी किए जाएंगे। विश्वविद्यालय परिसर में इन कार्मिकों के अलावा आने वाले सभी वाहनों के प्रवेश-निकासी एवं आने के कारण सहित विभिन्न जानकारियां प्रवेश द्वार पर रजिस्टर में दर्ज की जाएंगी। यह व्यवस्था सोमवार 18 जनवरी से प्रभावी हो जाएगी।
कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने बुधवार को कुलपति वाहन के लिए पहला ‘पास’ जारी किया। इस दौरान कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।
विश्वविद्यालय में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन चालक का नाम, विश्वविद्यालय में आने का कारण, आने व जाने का समय तथा मोबाइल नंबर आदि जानकारी इन्द्राज राज करवाने के बाद संबंधित व्यक्ति को विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में आने वाले किसी कार्मिक को आने-जाने में परेशानी नहीं हो, इसके मद्देनजर सभी कार्मिकों के दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए प्रवेश एवं निकासी पास जारी जा रहे हैं।
यह पास सुरक्षा अधिकारी के माध्यम से सभी इकाईयों को वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगामी सोमवार से यह व्यवस्था प्रभावी हो जाए। इसके लिए सुरक्षा प्रहरियों को मुस्तैद किया जाए। विश्वविद्यालय परिसर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी संधारित हो।
उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में रहने वाले कार्मिकों के परिवारों के लिए भी लाभदायक सिद्ध होगी। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन, परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूर्ण सतर्क है।
हाल ही में विश्वविद्यालय के दोनों प्रवेश द्वारों पर उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं विश्वविद्यालय की चार दीवारी को भी दुरूस्त करवाया गया है तथा समय-समय पर सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग भी की जाती है। इस अवसर पर सुरक्षा अधिकारी डॉ. एन.एस. दहिया तथा विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लढ्ढा भी मौजूद रहे।
वेबिनार में निभाई भागीदारी
कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने एसोशिएसन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की ओर से बुधवार को आयोजित ‘नेशनल कॉलिर्बेटिव प्रोग्राम ऑन एनहेंसिंग एम्प्लोयब्लिटी ऑफ ग्रेजुएट्स’ में भागीदारी निभाई। इसमें देशभर के विश्वविद्यालयों के कुलपति मौजूद रहे।
वेबिनार के दौरान स्किल इंडियन एजुकेशन सिस्टम, टीचिंग मेथेडोलॉजी, स्टूडेंट लर्निंग वाया पॉर्टिसिपेटिव एप्रोच सहित विभिन्न विषयों पर मंथन किया गया।
न्यायाधीश अग्रवाल ने सेवा आश्रम का मासिक निरीक्षण किया
बीकानेर, (samacharseva.in)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव तथा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश पवन कुमार अग्रवाल ने बुधवार को नारी निकेतन परिसर में स्थित सेवा आश्रम (विमंदित गृह) का मासिक निरीक्षण किया।
विमंदित गृह के सुपरवाईजर मनोज ने न्यायधीश अग्रवाल को बताया कि मानसिक रूप से विमंदित बच्चों की देखभाल के लिये डाक्टर द्वारा समय समय पर बच्चों का हैल्थ मेडिकल चेकअप किया जाता है।
विमंदित गृह में स्थित बच्चों के लिये 3 केयर टेकर, नर्सिग स्टाफ व 01 परामर्शदाता हर समय उपलब्ध रहते हैं। इससे बच्चों की पूर्णरूप देखभाल की जाती है। बच्चों के खाने पीने, सोने व साफ सफाई का हर समय ख्याल रखा जाता है।
सुपरवाइजन ने बताया कि बच्चो की देखभाल के लिये प्राथमिक चिकित्सा उपचार सेवा, बच्चों के मनोरजंन व व्यायाम के लिये सुविधाए उपलब्ध है। कोविड-19 एडवाईजरी की पालना की जा रही हैं। न्यायाधीश द्वारा सभी सेवाओं का पूर्ण रूप से ध्यान रखना व आगे निरन्तर जारी रखने को कहा।
राहुल गांधी युवा शक्ति सगठन ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को दी घेराव की चेतावनी
बीकानेर, (samacharseva.in)। राहुल गांधी युवा शक्ति सगठन ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को घेराव किए जाने की चेतावनी दी है।
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पुरषोत्तम रंगा ने बताया कि शहर की मुरलीधर व्यास कोलोनी में मौसम विभाग रोड पर 5 जगह पानी की पाइप लाइन लीकेज है, अधिकारियों को इसकी जानकारी देने के बाद भी लीकेज दुरस्त नहीं किए जा रहे हैं।
यही कारण है कि संगठन ने कॉलोनी निवासियों के साथ जलदाय विभाग के अधिकारियों का घेराव करने का निर्णय किया है। रंगा ने बताया कि मुरलीधर व्यास कोलोनी में राजस्थानी साहित्य अकादमी के भवन के पास पानी की पाइप लाइन लीकेज है।
यहां पिछले 20 दिनों से पानी व्यर्थ बह रहा है। इस बारे में सम्बंधित अभियन्ता को फोन किया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है। इसी प्रकार लाली बाई बगेची के पास भी पिछले कई दिनों से पानी की पाइप लाइन टूटी हुई है पानी व्यर्थ सड़को पर बह रहा है।
रंगा ने बताया कि एम एम मैदान से लेकर मुरलीधर व्यास कॉलोनी की पानी की टँकी तक पानी की पाइप लाइन पिछले 3 माह पूर्व डाली गई लेकिन पूरी सड़क जगह जगह टूटी पड़ी है जिससे राहगीरों को आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन खड्डे से जो धूल उड़ती है जिससे सांस की तकलीफ जैसी बीमारियों होने लगी है।
इस सबके बावजूद जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। रंगा ने कहा कि आगामी 2 दिनों में इस पर कोई कार्यवाही नही हुई तो राहुल गांधी युवा शक्ति सगठन द्वारा क्षेत्र के लोगों के साथ जलदाय विभाग के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।
चिश्ती बाबा के मजार पर चादर की रस्म अदा की
बीकानेर, (samacharseva.in)। हजरत पीर महबूब बख्श चिश्ती (रह.) का 58 वां उर्स मुबारक पर बुधवार की शाम मोहल्ला चूनगरान मस्जिद में चिश्ती बाबा के मजार पर चादर की रस्म अदा की गयी। सज्जादानशीन पीर गुलाम अल्लाह बख्श चिश्ती ने शिजरा पढ़ा।
चिश्ती बाबा ने मुल्क में अमन चैन ओर खुशहाली की दुआ की। मस्जिद के इमाम पीर मोहम्मद साबिर चिश्ती ने फातेहा पढ़ी। हाफिज फरमान अली, हाफिज बिशारत अली, हाफिÞजÞ शफीकुर्रहमान ने कÞुरान का पाठ किया। कार्यक्रम में पीर मोहम्मद सलीम चिश्ती, कारी शोएब हुसैन चिश्ती सहित चिश्ती परिवार के गणमान्य शामिल थे।
इससे पूर्व दाऊजी मंदिर के समीप चिश्ती बाबा के आशियाने पर मोहल्ले की मिलाद पार्टी ने चिश्ती बाबा की शान में मनकबत चिश्ती चिश्ती बोलता जा- दर किस्मत के खोलता जा पढ़ी। उर्स के तहत रात्रि में मस्जिद में मिलादखानी का आयोजन किया गया।
आत्मनिर्भर बनाती है केन्द्र सरकार की योजनायें : बांठिया
बीकानेर, (samacharseva.in)। भाजपा नेता सुनील बांठिया ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाएं व्यक्ति को आत्म निर्भ बनाने व स्वरोजगार हेतु प्रेरित करती हैं।
बांठिया गोपेश्वर बस्ती में वस्त्र मंत्रालय द्वारा चलायी जा रहे हस्तशिल्प प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण के समापन अवसर पर आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महिलाओं के आत्मनिर्भर होने से पूरा परिवार आत्मनिर्भर होने को अग्रसर रहता है।
क्राफ्टमैन सुरेश गोयल ने बताया कि समारोह में केन्द्र सरकार के प्रतिनिधि सहायक निदेशक किरण बी. एन. व राजेश बेनिवालने बीकानेर आकर प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। सृष्टि यादव ने शिविर के दौरान बनाये गये वस्त्रों को प्रदर्शित किया।
समारोह की अध्यक्ष्ता डॉ. मीना आसोपा ने की। विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण राठौड़, ताराचन्द सिरोही व गायक दिनेश प्रकाश रामावत रहे। शिविर में प्रशिक्षार्णियों को प्रतीक चिन्ह सौंपा गया।
सीमा क्षेत्र में धारा 144 के आदेश दो माह के लिए बढ़ाए
बीकानेर, (samacharseva.in)।जिले में सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध प्रवेश व अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट व जिला कलक्टर नमित मेहता ने धारा 144 के आदेश आगामी दो माह तक बढ़ाए हैं।
आदेशानुसार जिले से लगने वाली अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करों, घुसपैठियों व अन्य असामाजिक तत्वों के अवैध प्रवेश व अन्य अवांछनीय गतिविधियों की आशंका के कारण रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध की अवधि बढ़ाई गई है।
जिला मजिस्ट्रेट मेहता के आदेशानुसार जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा से लगते दो किलोमीटर क्षेत्र में रहने वाले निवासियों एवं उस क्षेत्र में प्रवेश व विचरण करने वाले निवासियों को निर्देशित किया गया है कि इस क्षेत्र के समस्त क्षेत्र जिसमें तहसील पूगल, खाजूवाला एवं कोलायत के ग्राम बल्लर, गुलामअलीवाला, सियासर चैगान, बेरियांवाली,
करमवाला, गज्जेवाला, रणजीतपुरा, सांचू, अन्नेवाला, कबरेवाला, भूरासर व मगनवाला में रात्रि 7 बजे से प्रात: 6 बजे तक बिना वैध अनुमति के गमनागमन, विचरण व अन्य गतिविधियां पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगी। आदेशानुसार जिले के किसी भी क्षेत्र से जहां पाकिस्तान लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिए सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है,
में किसी भी व्यक्ति या संस्था को पाकिस्तान लोकल सिम के उपयोग की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश की अवहेलना करने पर सम्बंधित व्यक्ति को एक माह का साधारण कारावास व 200 रूपए का जुर्माना किया जाएगा।
कविया के निधन से राजस्थानी साहित्य जगत को आघात : लक्ष्मीनारायण रंगा
बीकानेर, (samacharseva.in)। वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा ने राजस्थानी कवि-आलोचक शक्तिदान कविया के असामयिक निधन पर शोक प्रगट किया है। उन्होंने कहा कि कविया के निधन से उन्हें व्यक्तिगत क्षति हुई है।
रंगा ने कविया के निधन से राजस्थानी की समृद्ध काव्य यात्रा में एक आघात लगा है। इससे पूरा राजस्थानी जगत शोकमग्न है। कवि कथाकार कमल रंगा ने कहा कि शक्तिदान कविया बहुआयामी प्रतिभा के धनी तो थे ही वहीं राजस्थानी की संवैधानिक मान्यता एवं दूसरी राजभाषा के सच्चे पेरोकार थे। नई पीढी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
शोधार्थी मदनमोहन व्यास ने कहा कि शक्तिदान कविया द्वारा राजस्थानी को दी गई महत्वपूर्ण सेवाओं को राजस्थानी जगत हमेशा याद करता रहेगा। करूणा क्लब के हरिनारायण आचार्य ने कहा कि उनका निधन राजस्थानी जगत की बड़ी क्षति है।
साहित्य जगत से जुड़े भवानी सिंह, कार्तिक मोदी, संजय शर्मा, आशीष रंगा, विक्रम सिंह, अशोक शर्मा, घनश्याम ओझा, हनुमान छिपां ने भी कविया के निधन पर शोक वेदना-संवेदना प्रगट की।
सभी ने शक्तिदान कविया की राजस्थानी मान्यता की पीड़ा को रेखांकित करते हुए कहा कि कविया को सच्ची श्रृद्धांजलि तभी होगी जब आप और जब हम राजस्थानी को संवैधानिक मान्यता एवं राजभाषा बनवा पाएंगे।
नगर पालिका चुनाव हेतु चुनाव चिन्ह
बीकानेर, (samacharseva.in)। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि नगर पालिका सदस्य व अध्यक्ष पद चुनाव के लिए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल को आरक्षित प्रतीक चिन्ह आवंटित किए गए है।
उन्होंने बताया कि ऑल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस को पुष्प और तृण, बहुजन समाज पार्टी को हाथी, भारतीय जनता पार्टी को कमल, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया को बाल और हाँसिया, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (मार्क्ससिस्ट) को हथौड़ा, हाँसिया और सितारा, इण्डियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी को घड़ी, नेशनल पीपुल्स पार्टी को किताब, राष्टÑीय लोकतांत्रिक पार्टी को बोतल चुनाव चिन्ह आबंटित किया है।
इसी प्रकार नगर पालिका सदस्य व अध्यक्ष पद चुनाव के लिए मुक्त प्रतीक चिन्ह टेलीफोन, अलमारी, गुब्बारा, टेलीविजन, कैमरा, गैस सिलेण्डर, गैस का चूल्हा, प्रेशर कूकर, काँच का गिलास, कप और प्लेट, चारपाई, खिड़की, मेज, अंगूठी, पे्रस, कैंची, ऑटोरिक्षा, बाल्टी, सिलाई की मषीन, डीजल पम्प, बैटरी टार्च, हारमोनियम, स्टूल, लेटर बॉक्स,
ब्रीफकेस, ब्रुश, सीटी, बल्ला, बल्लेबाज, वायलिन, कोट, छड़ी, केतली, डोली, हैलीकॉप्टर, फुटबॉल, हेलमेट, पेट्रोल पम्प, कम्प्यूटर निर्धारित किए गए है।
नगर पालिका चुनाव : दाखिल हुए 27 नामांकन
बीकानेर, (samacharseva.in)। नगर पालिका आम चुनाव 2021 के नाम निर्देशन प्रस्तुत करने के तीसरे दिन बुधवार को तीन नगर पालिका क्षेत्रों में 27 नामांकन दाखिल हुए।
जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि बुधवार को नगर पालिका नोखा से 14, श्रीडूगंरगढ़ नगरपालिका से 11 तथा देशनोक नगरपालिका से 2 नामांकन दाखिल हुए। देशनोक में पहलीबार बुधवार को दो नामांकन दाखिल किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एक अभ्यर्थी एक वार्ड से अधिकतम चार नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकता है तथा नाम वापस लेने पर सभी नाम निर्देशन से अभ्यर्थिता वापस मानी जाएगी।
उन्होंने बताया कि नगर पालिक सदस्य के लिए प्रतिभूति राशि 2000 रूपए होगी तथा अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक नाम निर्देशन प्रस्तुत करने पर प्रतिभूति राशि एक बार ही ली जाएगी।
नगर पालिका चुनाव का प्रशिक्षण 19 जनवरी से
बीकानेर, (samacharseva.in)। जिले की तीन नगर पालिकाओं में चुनाव को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों का प्रशिक्षण 19 जनवरी से आयोजित होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलदेवराम धोजक ने बताया कि यह प्रशिक्षण स्थानीय रविन्द्र रंगमंच पर आयोजित होंगे। सेक्टर ऑफिसर का प्रशिक्षण 19 जनवरी को सुबह 10 प्रारंभ होगा। इसी प्रकार से पीआरओ/पीओ-1 को 21 व 22 जनवरी को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को ईवीएम को तैयार करने तथा उसे सील करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। चुनाव कार्मिकों को दूसरी ट्रेनिंग 27 जनवरी को दी जायेगी। इसी दिन मतदान दलों को सुबह 8 बजे मतदान करवाने के लिए रवाना किया जायेगा।
जिला स्तरीय जनसुनवाई आज
बीकानेर, (samacharseva.in)। जिला कलक्टर की अध्यक्षता में सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार सुबह 10.30 बजे तथा जिला स्तरीय जनसुनवाई सुबह 11 बजे राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित की जायेगी।
Share this content: