महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में जारी है सदा तनसीक सैन्य अभ्यास
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिले के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत-सऊदी अरब संयुक्त सैन्य अभ्यास सदा तनसीक जारी है। इस अभ्यास के तहत रॉयल सऊदी लैंड फोर्स और भारतीय सेना की संयुक्त टुकड़ियों को अब तक आठ दिनों का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
इसमें रणनीति, अभ्यास, सर्वोत्तम प्रथाओं पर जानकारी का आदान-प्रदान हुआ है। रक्षा प्रक्ता कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि 29 जनवरी से 10 फरवरी 2024 तक चलने वाले इस सैन्य अभ्यास में हथियार और उपकरण संचालन, निशानेबाजी, टीम एकीकरण, शारीरिक फिटनेस और संयुक्त राष्ट्र नियमों की बारीकियों को समझने पर केंद्रित प्रशिक्षण दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में टुकड़ियां युद्ध कौशल के अगले चरण में पहुंच जाएंगी जिसमें रिफ्लेक्स शूटिंग और संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियानों को अंजाम देना शामिल है। कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि यह अभ्यास दोनों टुकड़ियों को आपसी तालमेल को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है।
साझा सुरक्षा उद्देश्यों को प्राप्त करने, रक्षा सहयोग के स्तर को बढ़ाने और दोनों मित्र राष्ट्रों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा।
Share this content: