इन्वेस्टमेंट के सपने दिखाकर ठगे रुपये
बीकानेर, (samacharseva.in)। इन्वेस्टमेंट के सपने दिखाकर ठगे रुपये, व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर एक व्यक्ति के रुपये लेकर धोखाधडी करने के आरोप में चार लोगों सुरेन्द्र कुमार सेठिया, सोनू, भूपसिंह व सलिल चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
व्यास कॉलोनी में 3-ई, 151 निवासी 48 वर्षीय हनुमान चौधरी पुत्र हरुराम ने गुरुवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उससे रीयल ड्रीम कॉर्पोरेशन नामक कंपनी में इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर रुपये लिये और पता चला कि इन्वेस्टमेंट के नाम पर उसके साथ धोखाधडी की गई है। एएसआई सुगनचंद को जांच सौंपी गई है।


उषा जोशी, अपराध संवाददाता 7597514697, ushajoshi0077@gmail.com
Share this content: