कॉमरेड ओझा की स्मृति में अस्पतालों को भेंट की 01 करोड़ रु. लागत की 08 वेन्टीलेटर मशीनें
बीकानेर, (समाचार सेवा)।कॉमरेड ओझा की स्मृति में अस्पतालों को भेंट की 01 करोड़ रु. लागत की 08 वेन्टीलेटर मशीनें, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राजस्थान के राज्य सचिव रहे कॉमरेड दुष्यंत ओझा की याद में प्रदेश की पांच अस्पतालों को एक करोड़ 8 लाख रुपये से अधिक लागत की 8 वेंटीलेटर मशीनें भेंट की गई।
इन आठ वेंटीलेटर मशीनों में तीन मशीनें सवाई मानसिंह अस्पताल, दो मशीनें भीलवाड़ा के सरकारी अस्पताल, एक अजमेर, एक जोधपुर व एक बीकानेर के अस्पतालों के लिये दी गई है। कॉमरेड ओझा की स्मृति में उनके पुत्र प्राग चैक गणराज्य निवासी विवेक ओझा ने उपलब्ध कराई हैं।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राजस्थान के प्रदेश सचिव कॉ. नरेन्द्र आचार्य ने गुरुवार को बीकानेर में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज को एक वेंटीलेटर मशीन सौंपी। समारोह में कॉ. नरेन्द्र आचार्य ने बताया कि इन वेंटीलेटर मशीनों को अस्पताल में भेंट करवाने में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीयसचिव कॉ. अतुल कुमार अंजान का विशेष सहयोग रहा है।
समारोह में भारतीय क युनिस्ट पार्टी के नगर सचिव कॉ. सरजू गहलोत, अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कॉग्रेस (एटक) के जिला महामंत्री कॉ. अब्दुल रहमान कोहरी, जिलाध्यक्ष कॉ. प्रसन्न कुमार शर्मा, राजस्थान किसान सभा के कॉ. लक्ष्मीनारायण वर्मा, कर्मचारी और भाकपा नेता कॉ. अविनाश व्यास, इंडियन लॉयर्स एसोसियेशन के एडवोकेट आलोक पाराशर, एडवोकेट राजीव सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
Share this content: