×

एमडीएम की रेणु शर्मा भी कोरोना वॉरियर – सुधा आचार्य

Renu Sharma is also Corona Warrior – Sudha Acharya

बीकानेर, (समाचार सेवा)। एमडीएम की रेणु शर्मा भी कोरोना वॉरियर – सुधा आचार्य, पार्षद श्रीमती सुधा आचार्य ने गत दिवस मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स (एमडीएम) की बीकानेर शाखा का अवलोकन किया और यहां की सेवायें प्राप्‍त की।

पार्षद श्रीमती आचार्य ने कहा कि कोराना काल में सरकारी कार्य को अंजाम देने वाली कोरोना वॉरियर महिलाओं की सेवा करने का बीडा उठाने वाली मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स की बीकानेर शाखा की निदेशक श्रीमती रेणु शर्मा भी किसी भी कोरोना वॉरियर महिला से कम नहीं है।

उन्‍होंने कहा कि श्रीमती शर्मा ने अपने पार्लर में कोरोना वॉरियर महिलाओं के मेकओवर में जिस प्रकार की निस्‍वार्थ सेवा की है वह काबिले तारीफ है। पार्षद सुधा आचार्य ने कहा कि एमडीएम की ओर से यह अभूतपूर्व सेवा की गई है। इसका महिलाओं को विशेष लाभ मिला है।

श्रीमती आचार्य ने अब एमडीएम के 10 हजार के पैकेज को 2 हजार 999 रुपये तक में मिनिमाइज करने पर प्रसन्नता जताई। उन्‍होंने कोरोना वारियर्स के अलावा सामान्य महिलाओं के लिए शानदार पैकेज की घोषणा पर रेणू शर्मा का आभार जताया।

इस अवसर पर डायरेक्टर श्रीमती रेणु शर्मा ने बताया कि मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स की ओर से अब समस्त महिलाओं को एक और अभूतपूर्व तोहफा दिए जाने की शुरुआत की गई है।

उन्‍होंने बताया कि महिलाओं की संतुष्टि एवम उनके संतोष से सुकून पा कर हम ने अधिकतर सेवाओं को सभी महिलाओं के लिए उनके बजट के अनुरूप उपलब्ध करवाना तय किया है ताकि हरेक महिला को इसका लाभ मिल सके। इसके तहत 2 अगस्त से O3+ का  फेशियल,ऑक्सी ब्लीच,फुल आर्म्स फुल लेग्स, वेक्स, रॉयल मेनिक्योर, पेडीक्योर,लोरियल हेयर स्पा, आई ब्रो, अपर लिप्स, फोरहेड, फेस थ्रेड एवम हेयर कट का 10 हजार रुपये मूल्य का पैकज मात्र 2999 रुपये में  देने की घोषणा की जा चुकी है।

रेणू शर्मा ने बताया कि कोरोना वारियर्स महिलाओं ने यहां सेवाएं प्राप्त कर जो सुकून पाया है उसे प्रत्येक महिला तक पहुंचाने के उद्देश्य से नो लोस नो प्रॉफिट के आधार पर यह अद्भुत पैकेज मात्र 2 हजार 999 रुपये में कर दिया है जो 2 अगस्त से 30 सितंबर तक दो माह जारी रहेगा।

रेणू शर्मा ने बताया कि जो महिलाएं 2 हजार 999 रुपये का बेहतरीन पैकेज नहीं ले सकेंगी उनके लिए 1499  रुपये में भी एक बेहतर पैकेज उपलब्ध करवाने पर विचार किया जा रहा है।

उन्‍होंने बताया कि इस पैकेज के लिए भी महिलाओं को फोन पर स्लॉट बुक करवाना होगा ताकि भीड़ और अव्यवस्था से बचा जा सके,इसके लिए 8527985421 एवम 8824677353  पर बुकिंग करवाई जा सकेगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना वारियर्स महिला कार्मिकों के लिए दी जा रही निःशुल्क सेवाएं 31 जुलाई से समाप्त हो चुकी हैं।

16 जून से शुरू इस निःशुल्क योजना का बीकानेर जिले की ढाई हजार से अधिक कोरोना वारियर्स महिला कर्मिको ने लाभ उठाया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!