×

धरणीधर खेल मैदान में शंख ध्वनि के साथ होगा रावण के अहंकार का अंत

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) धरणीधर खेल मैदान में शनिवार 12 अक्‍टूबर को आयोजित होने वाले दशहरा मेले में इस बार शंख ध्वनि के साथ रावण के अहंकार का अंत होगा और सत्य की विजय का संदेश पूरे क्षेत्र में गूंजेगा। धरणीधर ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदकुमार आचार्य ने बताया कि शंखनाद को इस बार के उत्सव का मुख्य हिस्सा बनाया गया है।

कमेटी के राजेश चूरा ने बताया कि परंपरागत रूप से रावण के पुतले का दहन और संगीतमयी चौपाइयों से होता है, लेकिन इस साल आयोजन में कई नई चीजें जोड़ी जा रही हैं। उन्‍होंने बताया कि इस बार दशानन यानी रावण के पुतले के दहन के साथ ही पूरे मैदान में शंखनाद किया जाएगा, जिससे माहौल और भी अधिक जोशीला और पवित्र हो जाएगा।

सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम

दशहरा कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि मैदान को सजाने और लोगों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। हर कोने में कमेटी सदस्य और पुलिस बल तैनात रहेगी। रावण का पुतला पहले से भी विशाल और भव्य बनाया गया है, जिसका दहन रात्रि 8 बजे होगा।

साथ ही, भव्य आतिशबाजी का आयोजन भी किया जाएगा। कमेटी के दुर्गाशंकर आचार्य, जगमोहन, नरेश आचार्य, मालचंद, सुनील रामावत, फूसाराम, बी.डी. आचार्य आदि समस्त सदस्यो ने मैदान में व्यवस्थाओं का जिम्मा संभाल रखा है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!