×

घोड़ी पर बैठी दुल्हन बनी रौनक यादव, उदयरामसर गांव में निकाली बिन्दोली

raunak yadav-1

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर के नजदीकी गांव उदयरामसर गांव के यादव परिवार ने मंगलवार की रात 8 बजे अपनी दुल्‍हन बनी बेटी को  घोड़ी पर बिठाकर बिन्‍दोली निकालकर नई और अनूठी पहल की है।

रौनक के पिता नरेश यादव बताते हैं, बेटी की बिन्‍दौली धूमधाम से निकाली गई। इस परिवार से जुडे कुलदीप यादव के अनुसार ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ’ की तर्ज पर गांव की बेटी रौनक की ढोल-नगाड़ों के साथ घोड़ी पर बिठाकर बन्दौली निकाली गई और इस प्रकार समाज में नई पहल की शुरूआत की है।

गांव के गणमान्य नागरिकों ने यादव परिवार की इस अनूठी पहल की सराहना की। बेटी रौनक की शादी बुधवार 23 जनवरी को हरियाणा के खुर्द जिले के खटोटी ग्राम निवासी मनीष यादव पुत्र शेरसिंह यादव के साथ होगी।

https://youtu.be/7NtZ2TDRIHg
raunak-yadav-2 घोड़ी पर बैठी दुल्हन बनी रौनक यादव, उदयरामसर गांव में निकाली बिन्दोली

बेटी रौनक की बिन्‍दौली में परिजन महावीरसिंह यादव, डॉ. मनमोहनसिंह यादव, आकाश यादव, संदीप यादव, अरविन्द यादव, प्रदीप यादव, दीपक यादव, टिंक्कू यादव,

भाजमुयो अध्यक्ष यशराज यादव, दिनेश यादव, व विक्की यादव, अनिल यादव, भाजपा नेता मदन सारड़ा आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।

FB_IMG_1547979011828-1 घोड़ी पर बैठी दुल्हन बनी रौनक यादव, उदयरामसर गांव में निकाली बिन्दोली

क्‍या करते हैं दुल्‍हा-दुल्‍हन

दूल्‍हा मनीष यादव यूको बैंक में सहायक महाप्रबंधक पद पर कार्यरत है।

वहीं दुल्‍हन रौनक यादव गांव उदयरामसर में ही मुरलीसिंह यादव मेमोरियल प्रशिक्षण संस्थान से बी.एड. कर रही है। वह द्वितीय वर्ष की छात्रा है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!