Home samachar seva अगले तीन महीनों में भिखारी मुक्‍त होगा राजस्‍थान

अगले तीन महीनों में भिखारी मुक्‍त होगा राजस्‍थान

Rajasthan will be beggar-free in the next three months

NEERAJ JOSHI जयपुर, (समाचार सेवा) अगले तीन महीनों में भिखारी मुक्‍त होगा राजस्‍थान, मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि प्रदेश को आगामी 26 जनवरी तक भिक्षावृत्ति और भिखारियों से मुक्त करना है।

श्रीमती शर्मा शनिवार को शासन सचिवालय में समस्त संभागीय आयुक्त एवं कलेक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि 3 महीने की अवधि में सभी भिखारियों का पुनर्वास सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि भिखारियों को इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में जॉब कार्ड बनाकर रोजगार, इंदिरा रसोई से भोजन, कौशल विकास, रैन बसेरों में रहवास और पुनर्वास केंद्रों पर सम्मान पूर्वक जीने में संलग्न कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाए।

उन्होंने सभी जिला कलेक्टरों को इसके लिए 26 जनवरी का लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी संबंधित विभागों के प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव और उच्चाधिकारियों ने प्रत्यक्ष एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।

समस्त संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर तथा अन्य उच्चाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित हुए।