साहब को भी इंदिरा रसोई में करना होगा भोजन

Saheb will also have to have food in Indira Rasoi
Saheb will also have to have food in Indira Rasoi

NEERAJ JOSHI जयपुर, (समाचार सेवा)। साहब को भी इंदिरा रसोई में करना होगा भोजन, अब आपके जिले के साहबों को भी महीने में एक बार तो इंदिरा रसोई में भोजन करना ही पड़ेगा। राज्‍य की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने शनिवार को शासन सचिवालय में समस्त संभागीय आयुक्त एवं कलेक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक की।

इस बैठक में मुख्‍य सचिव ने कहा कि सभी कलेक्टर एसडीएम व अन्य अधिकारी महीने में कम से कम एक बार इंदिरा रसोई में अवश्य खाना खाएं। इससे भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सकेगी। साथ ही राज्य सरकार की इस पहल का संदेश आमजन तक जाएगा।

उन्होंने राज्‍य में शेष रहीं 100 रसोइयों का कार्य पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जन्म जयंती 19 नवंबर के पहले पूर्ण करने को कहा। बैठक में सभी संबंधित विभागों के प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव और उच्चाधिकारियों ने प्रत्यक्ष एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।

समस्त संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर तथा अन्य उच्चाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित हुए।