×

राजाराम धा‍रणिया ऑटोमोबाइल्‍स संचालकों पर बाइक आरसी व बीमाकवर के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप

Rajaram Dharania Automobiles operators accused of fraud in the name of bike RC and insurance cover

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजाराम धा‍रणिया ऑटो मोबाइल्‍स संचालकों पर बाइक आरसी व बीमाकवर के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप, कोटगेट थाना पुलिस ने गोगागेट स्थित राजाराम धारणिया ऑटो मोबाइल्‍स के संचालक रामरतन बिश्‍नोई, संस्‍था के प्रबंधक तथा अन्‍य के खिलाफ बाइक खरीद पर आरसी व बीमा कवर देने के नाम पर धोखाधड़ी, अमानत में ख्‍यानत तथा आपराधिक षडयंत्र रचने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

रेखा सोलंकी ने दर्ज कराया मामला

यह मामला पुरानी गिन्‍नानी में बागवानों का मोहल्‍ला की निवासी 48 वर्षीय परिवादिया रेखा सोलंकी पत्‍नी पूनमचंद सोलंकी ने दर्ज अदालती इस्‍तगासे से सोमवार 1 मई को दर्ज कराया है। परिवादिया ने बताया कि उसके पुत्र ने  23 अक्‍टूबर 2022 को राजाराम धारणिया ओटोमोबाइल्‍स से बाइक खरदी थी। इस खरीद में मीडियेटर समीर खान था।

पुत्र इसी ओटोमाइल्‍स में करता थाकाम 

परिवादिया के अनुसार राजाराम धारणिया के सेल्‍स विभाग द्वारा उनसे कहा गया था कि आपकी गाड़ी की आरसी तथा बीमा कर दिया गया है। गाड़ी की स्‍थायी आरसी, बीमा कवर नोट बनवाकर साथ ही दे देंगे। परिवादिया के अनुसार उसका पुत्र इसी ओटोमाइल्‍स में काम करता था।

इस कारण शोरूम संचालक व प्रबंधक पर विश्‍वास कर लिया और उसका पुत्र बाइक लेकर आ गया। परिवादिया ने बताया कि 29 अक्‍टूबर 2022 को सड़क दुर्घटना में उसके बेटे के सिर पर गंभीर चोट आई। उसे बीकानेर के ट्रोमा सेंटर और अगले दिन इलाज के लिये जयपुर ले जाया गया।

सेल्‍समैन ने आरसी देने में की आनाकानी 

जयपुर में इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई। बीकानेर में जब धारणिया ऑटो मोबाइल्‍स के सेल्‍स कर्मचारी से बाइक की मूल आरसी व बीमाकवर नोट देने का आग्रह किया तो सेल्‍समैन आदि आनाकानी करने लगे। बीमा पॉलिसी देने से इंकार कर दिया।

विभिन्‍न धाराओं में मामला दर्ज

थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में रेखा सोलंकी की रिपोर्ट पर आरोपी रामरतन बिश्‍नोई, प्रबंधक मैसर्स राजाराम धा‍रणिया ऑटोमोबाइल्‍स के खिलाफ आईपीसी की विभिन्‍न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई वेदपाल को सौंपी गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!