Featured
INDIAN RAILWAY
#bikanernews, bharat samachar, bhartiya rail, bikaner, bikaner congress, bikaner khabar, bikaner news, bikaner police, bikaner railway, indain railway, NWRailways, railway news rajasthan, rajasthan news, rajasthan police, rajasthan samachar, rajen gohen
Neeraj Joshi
0 Comments
रेल राज्य मंत्री राजेन गोहांई को बतायेंगे बीकानेर की रेल समस्यायें
बीकानेर (समाचार सेवा)। रेल राज्य मंत्री को बतायेंगे बीकानेर की रेल समस्यायें। बीकानेर जिला उद्योग संघ व यात्री सेवा समिति ने रेल राज्य मंत्री के बीकानेर आगमन पर स्थानीय रेल समस्याओं का ज्ञापन तैयार किया है। यह ज्ञापन शुक्रवार 13 जुलाई को बीकानेर में रेलराज्य मंत्री को सौंपा जाएगा।
ज्ञापन में न्यू दिल्ली सियालदा दुरन्तो एसी गाड़ी संख्या 12259/12260 को बीकानेर तक विस्तारित करने की अनुशंसा की जाएगी। यह गाड़ी सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरूवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से सियालदाह (कोलकाता) के लिए चलती है लेकिन बीकानेर के लिए कोई भी दुरन्तो गाड़ी नहीं है यदि इस गाड़ी को बीकानेर तक बढाकर बीकानेर से चलाया जाए।
ज्ञापन के अनुसार इससे रेल्वे को राजस्व के साथ ही बीकानेर के रेल यात्रियों को भी काफी फायदा मिलेगा और बीकानेर से दिल्ली के मध्य दुरन्तो गाड़ी उपलब्ध हो सकेगी।
ज्ञापन में बीकानेर से अमृतसर वाया भटिंडा एवं लुधियाना ट्रेन चलवाने के लिये बताया गया कि बीकानेर कोयम्बटूर गाड़ी जो कि बीकानेर सोमवार सुबह बीकानेर में 12.25 बजे आती है और वापस गुरुवार को प्रात: 7.10 पर जाती है।
यदि बीकानेर से अमृतसर वाया लुधियाना के लिए कोयम्बटूर गाड़ी के खड़े रेक को साप्ताहिक ट्रेन के रूप में चला दिया जाए तो यह गाड़ी सोमवार को बीकानेर से रवाना होकर बुधवार तक वापस बीकानेर आ जायेगी इसमें अतिरिक्त डिब्बों की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी और यात्री भार मिलने से रेल्वे के राजस्व में भी वृद्धि हो जायेगी।
ज्ञापन में बीकानेर से दिल्ली के मध्य जनशताब्दी ट्रेन चलवाने की मांग के समर्थन में बताया गया कि बीकानेर से दिल्ली के मध्य एक नई जनशताब्दी गाड़ी प्रात : 4 से 5 बजे चलवाएं ताकि व्यापारी, उद्यमी दिल्ली में अपने व्यापारिक कार्य पूर्ण कर शाम को वापस बीकानेर के लिए रवाना हो सके।
ज्ञापन के अनुसार इस गाड़ी के शुरू होने के साथ ही व्यापारिक वर्ग के समय की बचत के साथ साथ रेल्वे को भी अच्छा राजस्व प्राप्त हो सकेगा।
बीकानेर से जयपुर के मध्य चलने वाली इंटरसिटी गाड़ी को मेड़ता बाईपास तक चलवाने की मांग के समर्थन में बताया गया कि जयपुर एवं जैसलमेर के मध्य चलने वाली गाड़ी को मेड़ता बाईपास तक चलाया जाए ताकि यात्रियों को सुविधा के साथ रेल्वे को भी इसका इंजन अलग करके दुबारा नहीं लगाना पड़ेगा और यात्रियों को कम से कम 40 मिनट की बचत भी होगी।
ज्ञापन के अनुसार यह कार्य महाप्रबंधक स्तर पर होना है ऐेसे में उक्त गाड़ी को मेड़ता बाईपास चलवाया जाना चाहिये।
अहमदाबाद-उधमपुर साप्ताहिक गाड़ी का ठहराव लूणकरणसर एवं मंडी डबवाली स्टेशनों पर करवाने के क्रम में बताया गया है कि उक्त गाड़ी का ठहराव लूणकरणसर एवं मंडी डबवाली करने से आमजन को सुविधा के साथ ही रेल्वे को भी अच्छा खासा राजस्व प्राप्त हो जाएगा।
बाड़मेर-कालका गाड़ी एवं बीकानेर गुवाहटी गाड़ी में एसी-1 की 2 टायर कोच लगवाने के क्रम में बताया गया है कि बाड़मेर कालका गाड़ी का उपयोग सेना, वृद्धजनों, महिलाओं एवं आमजन द्वारा दैनिक रूप से किया जाता है वहीं बीकानेर गुवाहटी गाड़ी आमजन के साथ साथ व्यापारी/उधमियों के अपने व्यापार सम्बन्धी कार्यों के लिए काम आती है और इन गाड़ियों में एसी 2 टायर की अत्यधिक आवश्यकता महसूस की जाती है अत: सेना, वृद्धजनों, महिलाओं एवं आमजन एवं व्यापारियों के हितार्थ उक्त गाड़ियों में एसी 2 टायर लगवाया जाए।
ज्ञापन में जैसलमेर हावड़ा के मध्य चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी का स्टोपेच भदोही करवाने के क्र में कहा गया है कि बीकानेर को एशिया की सबसे बड़ी उन मंडी होने का गौरव प्राप्त है तथा यहाँ के उधमी/व्यापारियों को अपनी व्यावसायिक गतिविधियों के सम्बन्ध में भदोही आना जाना पड़ता है, क्योंकि भदोही कारपेट की बड़ी मंडी है।
जैसलमेर हावड़ा के मध्य चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी का ठहराव भदोही ना होने से उन्हें अन्यत्र साधन से भदोही जाना पड़ता है, जिससे उन्हें समय एवं धन की अनावश्यक हानि उठानी पड़ती है। ऐसे उक्त गाड़ी का ठहराव भदोही करवाने में व्यापारी/ उधमियों की सहायता हो जाएगी।
ज्ञापन में बीकानेर से चलने वाली लम्बी दूरी की गाड़ियों में एसी- 1 कोच लगवाने के सम्बन्ध में बताया गया कि बीकानेर से चलने वाली लम्बी दूरी की गाड़ियां क्रमश: बीकानेर-यशवंतपुर, बीकानेर-कोच्चिवल्ली, बीकानेर-बिलासपुर एवं बीकानेर-बांद्रा आदि जैसी गाड़ियां है जिनमें एसी1 का कोच भी नहीं है।
इस गाड़ी में जाने वाले वृद्धजन, महिलाएं एवं विकलांग नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इन गाड़ियों में 1 कोच लग जाने से उक्त नागरिकों को भी सुविधा हो जायेगी। ज्ञापन में गाड़ी संख्या 22483/22484 जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस त्रिसाप्ताहिक गाड़ी का विस्तार बीकानेर तक करवाने, गाड़ी संख्या 19225/19226 भटिंडा जम्मूतवी का विस्तार लालगढ़ तक करवाने, गाड़ी संख्या 19715/19716 जयपुर-लखनऊ त्रिसाप्ताहिक गाड़ी को बीकानेर तक विस्तारित करवाया जाए करवाने की मांग की गई है।
ज्ञापन में बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष एवं डी.आर.यू.सी.सी. सदस्य द्वारकाप्रसाद पचीसिया, यात्री सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष एवं डी.आर.यू.सी.सी. सदस्य नरेश मित्तल, डी.आर.यू.सी.सी. सदस्य अनन्तवीर जैन, डी.आर.यू.सी.सी. सदस्य कमल कल्ला एवं डी.आर.यू.सी.सी. सदस्य नरसिंहदास मिमाणी के हस्ताक्षर किए गए हैं।
* केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री राजेन गोहांई आज बीकानेर में
केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री राजेन गोहांई शुक्रवार को प्रात: 9:45 बजे वायु मार्ग द्वारा दिल्ली से प्रस्थान करेंगे तथा प्रात: 11:15 बजे नाल हवाई अड्डा पहुंचेंगे। गोहांई यहां से रवाना होकर 11:45 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। गोहांई 12 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन पर बीकानेर-बिलासपुर-बीकानेर साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी साथ रहेंगे। गोहांई 1:15 बजे रेलवे स्टेशन से रवाना होकर नाल हवाई अड्डा पहुंचेंगे तथा दोपहर 1:45 बजे बजे वायुमार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
* बीकानेर-बिलासपुर-बीकानेर साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन आज से
बीकानेर,। बीकानेर-बिलासपुर-बीकानेर साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस स्पेजशल रेलसेवा का शुभारंभ शुक्रवार 13 जुलाई को बीकानेर रेलवे स्टेंशन पर होगा।
इस स्पेएशल रेल को रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन तथा केन्द्री य जल संसाधन, नदी विकास व गंगा संरक्षण एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल हरी झण्डी दिखाकर करेंगे रवाना करेंगे।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी तरूण जैन ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिये बीकानेर-बिलासपुर-बीकानेर साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन शुरू किया है।
गाड़ी संख्या 04719, बीकानेर-बिलासपुर अंत्योदय एक्सप्रेस, बीकानेर से 12.30 बजे रवाना होकर रविवार को 02.40 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। उन्होने बताया कि रेल सेवा शुभारंभ अवसर पर बीकानेर स्टेशन पर समारोह आयोजित किया जाएगा।
जैन ने बताया कि इस उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा में 16 साधारण श्रेणी एवं 02 पॉवर कार डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बें होगें।
बीकानेर-बिलासपुर-बीकानेर साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस रेलसेवा का नियमित संचालन बीकानेर से 18 जुलाई तथा बिलासपुर से 20 जुलाई से किया जायेगा।
गाडी संख्या 14719, बीकानेर-बिलासपुर साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस 18 जुलाई से प्रत्येक बुधवार को बीकानेर से 07.15 बजे रवाना होकर गुरूवार को 21.40 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 14720 बिलासपुर-बीकानेर अंत्योदय साप्ताहिक एक्सप्रेस 20.07.18 से प्रत्येक शुक्रवार को बिलासपुर से 11.25 बजे रवाना होकर रविवार को 03.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
* अंत्योदय एक्सप्रेस की विषेषताएं
सम्पूर्ण अनारक्षित ट्रेन। सभी साधारण श्रेणी डिब्बे आंतरिक रूप सें आपस में जुडे होंगे। यात्री डिब्बों के अन्दर से ही एक से दूसरे डिब्बें में जा सकेंगे। यात्रियों की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरा प्रणाली का प्रावधान है। अग्निशम उपकरणों का प्रावधान। मोबाइल व लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट। कुशन वाली आरामदायक सीटें। शुद्ध पानी के लिये वाटर प्युरीफायर। बॉयो टॉयलेट व डस्टिबीन। दृष्टिहीन यात्रियों के लिए ब्रेल डिस्पले बोर्ड। एलईडी लाईट। अत्याधुनिक तकनीकयुक्त डिब्बें होंगे।
* कांग्रेस ने रेलराज्य मंत्री के दौरे पर उठाये सवाल
राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने रेल राज्य मंत्री के बीकानेर दौरे को लेकर सवाल उठाए हैं।
आरिफ ने आरोप लगाया कि बिलासपुर के लिए सप्ताह मे तीन दिन बीकानेर से ट्रेन उपलब्ध हैं, ऐसे मे अगर अन्तोदय एक्सप्रेस बीकानेर से किसी अन्य शहर के लिए चलाई जाती तो बीकानेर के यात्रियों को फायदा मिलता।
आरिफ ने आरोप लगाया कि जिस अन्तोदय एक्सप्रेस की शुरुआत करने रेल राज्य मंत्री बीकानेर आ रहे हैं, वास्तव मे बीकानेर की जनता को उससे कोई लाभ नहीं हैं। आरिफ के अनुसार मंत्री अपनी बीकानेर यात्रा के दौरान वो बीकानेर को कुछ नहीं देने वाले।
आरिफ ने आरोप लगाया कि बीकानेर को अजमेर, पुष्कर, उदयपुर, अमृतसर, इंदौर आदि शहरों से रेल मार्ग द्वारा जोड़ने के लिये रेल विभाग ने कुछ नहीं किया।
बीकानेर मंडल ने कई बार प्रस्ताव भी जोनल मुख्यालय व रेलवे बोर्ड को भेजे परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई।
Share this content: