×

जोशीवाडा में दुकान सीज करने पहुंची पुलिस!

जोशीवाडा में दुकान सीज करने पहुंची पुलिस!

बीकानेर, (समाचारसेवा)जोशीवाडा में दुकान खुली होने की सूचना पर रविववार सुबह लगभग 8 बजे पुलिस की एक टीम दुकान सीज करने पहुंच गई।

मौके पर एएसआई निरंजन राजपुरोहित ने बताया कि दुकानदार का कहना है कि वह दुकान खाली कर रहा था। इसलिये दुकान खोली। एएसआई के अनुसार दुकानदार को समझा दिया गया कि प्रशासन की अनुमति लेकर ही दुकान खाली की जाए।

पूर्व विधायक जोशी को दी श्रद्धांजलि
बीकानेर, (समाचारसेवा)।नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका के कार्यालय में पूर्व विधायक डॉ. गोपालकृष्ण जोशी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा कि पूर्व विधायक जोशी कुशल राजनीतिज्ञ के साथ-साथ बौद्धिक विद्वान भी थे।

पूर्व चैयरमेन रांका ने बताया कि पूर्व विधायक जोशी की स्मृति में पशुओं की खेळियों में 101 टैंकर पानी के डलवाए जाएंगे। खेळियों में पानी डलवाने के लिए जगदीश मोदी- 9829043309, भगवती प्रसाद गौड़- 8559935855 पर सूचित किया जा सकता है।

श्रद्धांजलि सभा में गणेश बोथरा, पवन महनोत, रमेश भाटी, राजेन्द्र शर्मा, जगदीश प्रसाद मोदी, भगवतीप्रसाद गौड़, मधुसूदन शर्मा, शंभु गहलोत, ओम राजपुरोहित, कुलदीप यादव, आदर्श शर्मा, सुनील मिढ्ढा, आनन्द सोनी, गौरीशंकर देवड़ा, शंकरसिंह राजपुरेाहित, टेकचन्द यादव, मनोज पडि़हार, मनीष राजपुरोहित, रामचन्द्र सैन व श्याम गहलोत आदि ने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

खैरपुर भवन में कोविड सेंटर स्थापित करने की मांग  
बीकानेर, (समाचारसेवा)। नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने सीएमएचओ को पत्र प्रेषित कर राजविलास कॉलोनी स्थित खैरपुर भवन में कोविड सेंटर स्थापित करने की मांग की है।

पूर्व चैयरमेन रांका ने बताया कि रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से 24 बैड का कोविड सेंटर संचालित करवाने की अनुमति मांगी गई है। 24 बैड के इस कोविड सेंटर में भोजन, अल्पाहार के साथ-साथ प्रत्येक बैड पर 5 लीटर कन्संट्रेटर की व्यवस्था भी की जाएगी।

इस सम्बन्ध में रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट के आग्रह पर खैरपुर भवन के पदाधिकारियों ने भवन को नि:शुल्क देने की भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

वर्ल्‍ड रेडक्रॉस डे पर पीबीएम को दिये मास्‍क, सेनेटाइजर

बीकानेर, (समाचारसेवा)रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव विजय खत्री ने शनिवार 8 मई को वर्ल्‍ड रेडक्रॉस डे के अवसर पर पीबीएम अस्‍पताल को कोविड प्रिवेन्‍श्‍न प्रोग्राम के तहत

फेस शील्‍ड, एन-95 मास्‍क, थर्मामीटर्स सोडियम हाइपोक्‍लोराइड शोल्‍यूशन,  सोप, सेनेटाइजर, सेनेटाइजर शेशे आदि भेंट किए गए।

लूणकरनसर मुख्यालय पर ज्वाइंट एनफोर्समेन्ट टीम ने निकाला पैदल मार्च

बीकानेर, (समाचारसेवा)। लूणकरनसर मुख्यालय पर कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रसार को रोकने के लिए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत शनिवार को ज्वाइंट एनफोर्समेन्ट टीम ने पैदल मार्च निकाला।

लूणकरनसर प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पैदल मार्च की शुरूआत सागर होटल से की और मुख्य बाजार, इंदिरा मार्केट तथा कालू रोड तक कोरोना एडवाइजरी की पालना करवाने की लोगों से समझाईश की और इस महामारी से बचने और बचाने का संदेश दिया।

उपखण्ड अधिकारी भागीरथ साख की अगुवाई में सीओ गिरधारीलाल ढ़ाका, तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़, नायब तहसीलदार लक्ष्मी चंद पचार, पटवारी बलवंत चैधरी सहित पुलिस के जवानों ने कस्बे में पैदल मार्च निकाला। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से जारी की गई कोविड-19 की नई गाइड लाइन की पालना करने का संदेश दिया।

’कोविड गाइडलाइन अवहेलना पर निगम ने सीज किए 2 संस्थान, वसूला तीन हजार जुर्माना’

बीकानेर, (समाचारसेवा)। कोविड एडवाइजरी की अवहेलना पाए जाने पर नगर निगम के प्रवर्तन दल ने शनिवार को 2 संस्थानों को सीज कर तीन हजार रुपए जुर्माना लगाया।

निगम उपायुक्त पंकज शर्मा ने बताया कि आयुक्त एएच गौरी के निर्देशन में की गई कार्यवाही के तहत कोटगेट थाना क्षेत्र में आसाराम कानूराम जनरल स्टोर को पिछले गेट से सामान विक्रय करते पाए जाने पर सीज किया गया।

वहीं दूसरी ओर जिन्ना रोड स्थित तारा फुटवियर को गैर अनुमति श्रेणी की होने के बावजूद खुली पाए जाने के कारण सीज किया गया। इस प्रकार निगम द्वारा शनिवार को कुल 2 प्रतिष्ठान सीज कर 3000 की जुर्माना राशि वसूल की गई

कार्यवाही के दौरान प्रभारी अधिकारी जगदीश खीचड़, अशोक व्यास, स्वच्छता निरीक्षक हितेश यादव, किशन व्यास, विनोद स्वामी, होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।

ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला बीकानेर में

बीकानेर, 8 मई। ऊर्जा, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला रविवार को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा दोपहर 3 बजे राजकीय वाहन से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!