×

बीकानेर में शुरू हुआ ‘प्लाज्मा डोनेशन जागरुकता अभियान’

'Plasma donation awareness campaign' started in Bikaner

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में शुरू हुआ ‘प्लाज्मा डोनेशन जागरुकता अभियान’, सेवर्स स्क्वायर संस्था के ‘प्लाज्मा डोनेशन जागरुकता अभियान’ का शुभारंभ शुक्रवार को कलक्‍टर नमित मेहता ने किया। इस अभियान के तहत संस्था द्वारा प्रत्‍येक शुक्रवार को 15 हजार बल्क मैसेज तथा प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रेरित करने वाला पत्र भेजा जाएगा।

इस अवसर पर कलक्‍टर मेहता ने कहा कि कोरोना से स्वस्थ हुए मरीज 14 दिन होने पर प्लाज्मा दान कर सकते हैं। कोरोना मुक्त हुए अधिक से अधिक मरीजों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिये।

समारोह में सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीना, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य, सेवर्स स्क्वॉयर के अध्यक्ष विजय प्रकाश बाफना, नितेश मारु, भैंरूसिंह भाटी और हेमंत शर्मा ने भी विचार रखे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!