×

घनी आबादी क्षेत्र में अल्पसंख्यक वर्ग छात्रावास भूमि आवंटन का विरोध  

Opposition to allotment of minority class hostel land in densely populated area

NEERAJ JOSHI, (समाचार सेवा) बीकानेर   घनी आबादी क्षेत्र में अल्पसंख्यक वर्ग छात्रावास भूमि आवंटन का विरोध, मुरलीधर व्यास नगर संयुक्त संघर्ष समिति ने मंगलवार को संभागीय आयुक्‍त को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में अल्‍पसंख्‍यक छात्रावास भूमि आवंटन का विरोध किया है।

समिति के अनुसार संबंधित क्षेत्र में आसपास में बिनानी कन्‍या महाविद्यालय तथा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल पहले से संचालित है। राज्‍य सरकार ने इसी क्षेत्र में हाल ही में यहां कन्‍या महाविद्यालय के लिये भूमि आवंटित की है।

ऐसे में शहर के नजदीक इस घनी आबादी के क्षेत्र व मुरलीधर व्यास कॉलोनी के नजदीक में स्थित भूमि पर नगर विकास न्यास द्वारा अल्पसंख्यक छात्रावास का आवंटन किया जाना सही नजर नहीं आता है। क्षेत्र के निवासियों ने विरोध किया है।

किसी समुदाय विशेष का विरोध नहीं

मुरलीधर व्यास नगर संयुक्त संघर्ष समिति संयोजक डॉ. विजय आचार्य ने बताया कि समिति किसी समुदाय विशेष का विरोध नहीं कर रही है बल्कि इस क्षेत्र में रह रही जनता की मांग है यहां पर किसी प्रकार का छात्रावास की आवश्यकता नहीं है अतः इस छात्रावास को कहीं और स्थानांतरित कर दिया जाए।

उन्‍होंने कहा कि जिस स्थान पर अल्पसंख्यक समुदाय को छात्रावास की भूमि आवंटित की गई है, उसके पास मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में बजट घोषणा पत्र में राजकीय कन्या महाविद्यालय भी आवंटित किया है तथा उसके पास में ही राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल व उससे कुछ दूरी पर है बिनानी कन्या महाविद्यालय और इस क्षेत्र में अनेक मंदिर बगीचीयां तथा रिहायशी क्षेत्र है।

विवाद उत्पन्न होने की आशंका

इस क्षेत्र में छात्रावास होने के कारण भविष्य के लिए विवाद उत्पन्न होने की संभावना है। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने समिति पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि समिति की बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि जनहित का हर संभव सकारात्मक कदम उठाकर समस्या का हल किया जाएगा।

ये पहुंचे थे ज्ञापन देने

ज्ञापन देने वालों में समिति संयोजक डॉ. विजय आचार्य, उप संयोजक रास बिहारी जोशी, वार्ड 2 पार्षद सुधा आचार्य, पुरुषोत्तम पुरोहित, नरेंद्र नाथ पारीक, राजेश आचार्य, गिरधारी सुथार, पुरुषोत्तम पुरोहित, जितेंद्र जोशी, किशनलाल, महेश श्रीमाली, धनसुख सुथार, हंसराज बिश्नोई, संतोष हर्ष आदि उपस्थित थे।

समिति पदाधिकारियों ने नगर विकास न्यास सचिव से भी मुलाकात करनी चाही मगर वे कार्यालय समय पर सीट पर नहीं मिले।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!