ऑपरेशन ब्लैक थंडर- क्लिनिक छोड़कर भागा झोलाछाप डॉक्टर
बज्जू में मिला बिना डॉक्टर का 30 बेड का अस्पताल, आरडी 860 में मिली झोलाछाप चिकित्सा
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। ऑपरेशन ब्लैक थंडर के तहत सोमवार को जिले कोलायत ब्लॉक क्षेत्र में तीन बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया। वही बीकानेर शहरी क्षेत्र में सर्वोदय बस्ती में अनधिकृत रूप से प्रैक्टिस कर रहे मेडिकल स्टोर संचालक पर भी कार्रवाई की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बज्जू के नजदीक ही बालाजी हॉस्पिटल नाम से 30 बेड का अस्पताल बिना चिकित्सक व बिना पंजीकरण के संचालित मिला।
यहां ऑपरेशन थिएटर, एक्स-रे, लैब सहित कई सेवाओं का अनाधिकृत रूप से संचालन पाया गया। इसे तत्काल सीज कर दिया गया। संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन डॉ देवेंद्र चौधरी व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहित सिंह तंवर के दल की इस कार्रवाई में एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौर तथा जिला कार्यक्रम समन्वयक पीसीपीएनडीटी महेंद्र सिंह चारण भी शामिल रहे। दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए आरडी 860 में हरिओम क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर पर दबिश की गई।
यहां संचालक द्वारा परिसर को ताला लगाकर छुपाने का प्रयास किया गया परंतु अंदर से मरीजों के चिल्लाने पर ताला खुलवाने पर अंदर लैब सहित 10 बेड अस्पताल का अवैध संचालन मिला जिसमें मरीज का उपचार जारी था। इस अनाधिकृत अस्पताल को भी लैब व मशीनों सहित सीज कर दिया गया। जांच दल आरडी 820 पहुंचा तो यहां आशीष मेडिकल नाम से संचालित झोलाछाप क्लीनिक का मालिक क्लीनिक छोड़कर भाग छूटा।
उसकी सामग्री सहित दुकान को सीज कर दिया गया। राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आरडी 820 का निरीक्षण करने पर यहां पांच कर्मचारी बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए। अभियान की वापसी के दौरान बीकानेर शहरी क्षेत्र में सर्वोदय बस्ती में ताहिर मेडिकल स्टोर में संचालक अवैध रूप से उपचार इलाज की प्रैक्टिस करता पाया गया। इस मेडिकल स्टोर को भी सीज कर आगामी कार्रवाई हेतु एडीसी को पत्र लिखा गया है।
Share this content: