×

डॉटर्स डे पर साईक्लिस्ट बेटियों ने की 9 किलोमीटर विशेष राइडिंग

On Daughters Day, cyclist daughters did a special 9 km ride

बीकानेर पुलिस, मरू शक्ति व निर्विकल्प फाउण्डेशन का विशेष आयोजन

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)नेशनल डॉटर्स डे पर साईक्लिस्ट बेटियों ने रविवार को सर्किट हाउस से लोटस डेयरी तक 9 किलोमीटर की विशेष साइकिल राइडिंग की।  बीकानेर पुलिस, मरू शक्ति और निर्विकल्प फाउण्डेशन द्वारा आयोजित इस साइकिल राइडिंग में अंतराष्‍ट्रीय खिलाड़ी मोनिका जाट, बसन्ती कुमावत, राष्‍ट्रीय पदक विजेता माया डूडी, तरूणा बिश्नोई, परमेश्वरी, निकिता, डिम्पल जाट, रविना, कृष्णा, सोनल, हेमलता, निरमा तथा इनके साथ ट्रेनिंग ले रही साईक्लिस्ट खिलाड़ी शामिल रही।

हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ सर्किट हाउस के सामने संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, कलेक्टर नम्रता वृष्णि तथा बीकानेर नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने हरी झंडी दिखाकर किया। निर्विकल्प फाउण्डेशन के निदेशक डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि इस राइड में शामिल बेटियां ने साईक्लिंग के माध्यम से बीकानेर का नाम अंतरराष्‍ट्रीय व राष्‍ट्रीय स्तर पर रोशन किया हुआ है।

इन खिलाड़ी बेटियों का किया सम्‍मान

उन्‍होंने बताया कि साइकिल राइड के समापन अवर पर जयपुर-जोधपुर बाइपास रोड पर स्थित लोट्स डेयरी परिसर में समारोह आयोजित किया गया। समारोह में इन होनहार बेटियों को अभिनंदन साफा, मोमेन्टों भेंटकर सम्मानित किया गया। युवा साफा एकस्पर्ट मोहित पुरोहित ने इन साईक्लिस्ट प्लेयर बेटियों के सिर पर विशेष साफा बांधा। अविनाश मोदी ने अभिनंदन पत्र भेंट किया।

कार्यक्रम में बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने कहा कि बेटियों के सम्मान में हुए इस आयोजन में समाज में बेटियों का मान बढ़ाने, उन्हें प्रोत्साहन देने की बात प्रसारित की गई। मरू शक्ति की डॉ. ममता सिंह ने बताया कि बेटियों के सम्मान के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में गुरूदेव साइक्लिंग ट्रेनिंग सेंटर का खास सहयोग रहा।

ये अधिकारी-गणमान्‍यजन रहे मौजूद

कार्यक्रम में आरएएस अधिकारी रचना भाटिया, नाबार्ड के रमेश ताबिंया, कविता स्वामी, डॉ. अशोक धारणिया, डॉ. शिशिर शर्मा, ज्योति स्वामी, ट्रेफिक इंजार्ज लक्ष्मण सिंह, डॉ. नम्रता, सुनीलम पुरोहित, श्याम किशोर तिवाड़ी, संदीप शर्मा, किशन पुरोहित, अरविन्द शर्मा, जसवन्त सिंह किशन पुरोहित, श्रवण डूडी, शिवरतन, भानु प्रताप, सुरेश जाट, किसन कुमावत उपस्थित रहे।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!