×

अब तिमाही आधार पर लिए जा सकेंगे मतदाता पंजीकरण आवेदन

Now voter registration applications can be taken on quarterly basis

बीकानेर, (समाचार सेवा)अब तिमाही आधार पर लिए जा सकेंगे मतदाता पंजीकरण आवेदन, नए मतदाताओं के पंजीकरण के आवेदन प्रपत्र में संशोधन किया गया है। इसके अनुसार मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए अर्हता 1 जनवरी के स्थान पर वर्ष में 4 बार पंजीकरण के लिए फॉर्म लिये जा सकेंगे।

now-voter-registration-applications-can-be-taken-on-quarterly-basis-300x158 अब तिमाही आधार पर लिए जा सकेंगे मतदाता पंजीकरण आवेदन

साथ ही संशोधन प्रपत्र में मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार विवरण प्राप्त करने का प्रावधान भी शामिल किया गया है।

कलक्‍टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि नए प्रावधानों के अनुसार मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए अर्हता दिनांक 1 जनवरी के स्थान पर 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में उपलब्ध मतदाता पंजीकरण फॉर्म 31 जुलाई तक मान्य होंगे। नए प्रपत्र 1 अगस्त से प्रभावी होंगे।

मतदाताओं से मांगे जाएंगे आधार नंबर 

मतदाता सूची में प्रविष्टियों को प्रमाणित करने के उद्देश्य से मतदाता सूची में मौजूदा मतदाताओं से उनका आधार नम्बर प्राप्त किया जाएगा।

बीएलओ घर-घर जाकर मौजूदा मतदताओं को आधार नंबर का विवरण प्रपत्र 6ख में प्राप्त करेंगे।

मतदाता स्वयं भी एनवीएसपी पोर्टल अथवा वोटर हैल्पलाइन ऐप के माध्यम से आधार की फीडिंग कर सकेगा।

इसके लिए विशेष अभियान 1 अगस्त 2022 से 31 मार्च 2023 तक चलाया जाएगा।

इस दौरान 4 एवं 18 सितम्बर (रविवार) को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!