×

अब रात को कर्फ्यू में बाहर निकलने वालों पर चलेगा पुलिस का डंडा!  

Now police action will be taken on those who exit the night curfew,

बीकानेर, (samacharseva.in)। अब रात को कर्फ्यू में बाहर निकलने वालों पर चलेगा पुलिस का डंडा! , मंगलवार की रात को नाइट कर्फ्यू के दौरान शहर के विभिन्‍न चौराहों पर लोगों के जमघट को कलक्‍टर नमित मेहता ने गंभीरता से लिया है। उन्‍होंने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को बुधवार को नाइट कर्फयू को कडाई से लागू करने का फरमान दे दिया है।

कलक्‍टर ने अधिकारियासें से साफ-साफ कहा है कि बुधवार से रात 8 बजे बाद कोई भी व्यक्ति घर से बाहर बिना काम के घूमते हुए नहीं पाया जाना चाहिए। कलक्टर नमित मेहता शहर में नाइट कफ्र्यू को लेकर काफी सर्तक है। उन्होंने मंगलवार रात को प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ शहर में सघन भ्रमण कर, नाइट कर्फ्यू के दौरान मार्केट और आमजन का घर से बाहर घूमने की स्थिति का आंकलन किया।

मेहता ने अपने दौरे के दौरान लगभग सभी थाना क्षेत्रों का भ्रमण किया और विभिन्न्न चौराहों पर अनावश्यक रूप से लोगों के बैठे रहने को गंभीरता से लिया। उन्होंने मौके पर ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से दो टूक कहा कि बुधवार रात 8 बजे बाद कोई भी व्यक्ति घर से बाहर बिना काम के घूमते हुए नहीं पाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस इसे सख्ती से लागू करे। पहले समझाईश करें तथा नहीं मानने पर कार्यवाही सुनिश्चित कर।

कलक्टर ने मंगलवार को सार्दुल सर्किल, महात्मा गांधी रोड,कोटगेट, स्टेशन रोड, गंगाशहर रोड, गोगागेट, रावतमल कोचर सर्किल, गंगाशहर मुख्य मार्केट, गांधी चैक, रानीजार, मेडिकल कॉलेज होते हुए जयनारायण व्यास कॉलोनी मूर्ति सर्किल पहुंचे और नाइट कर्फयूके दौरान जो खामियां देखने को मिली, उसे बुधवार से सुधारने को कहा।

दौरे में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता  चौधरी, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पवन मीना, अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा रचना भाटिया, उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा, सहायक कलक्टर बिन्दू खत्री, सीओ सिटी सुभाष चंद्र शर्मा, कोटगेट थानाधिकारी आपीएस धर्म पूनिया सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!