×

बालिका शिक्षा की प्रेरणा रहीं नब्‍बे वर्षीय कमला देवी का शतायु सम्मान

Ninety-year-old Kamala Devi's centenary honor was the inspiration for girl's education

बीकानेर, (samacharseva.in)। बालिका शिक्षा की प्रेरणा रहीं नब्‍बे वर्षीय कमला देवी का शतायु सम्मान, लगभग 60 साल पहले जब समाज मे बालिकाओं को पढ़ने नही भेजा जाता था। उस वक़्त महिला जागृति और स्वावलम्बन के लिये श्रीमती कमला देवी ने बालिकाओं को शिक्षा के लिये प्रेरित किया।

श्रीमती कमला आज 90 वर्ष की हैा। कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को 90 वर्षीय श्रीमती कमला देवी का शतायु सम्मान किया। समारोह में फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक ने कहा कि  बालिकाओ को शिक्षा के लिए प्रेरित कर उनको शिक्षा दिलाने के लिए कार्य करने हेतु कमला देवी एक प्रेरक के रूप में गिनी जाती हैं।

उन्‍होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में कमला देवी का अहम योगदान है। फाउंडेशन के सचिव आर के शर्मा ने कहा कि आज से 60 साल पहले कमला देवी जैसी दूरदर्शी महिलाओं ने महिला शिक्षा की ओर कदम बढ़ा दिए तो इनको मार्गदर्शक कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नही। समारोह में समाजसेवी सत्यदेव शर्मा, जेठमल सेवग उर्फ बाबूलाल, कर्मचारी नेता पुरषोत्तम सेवक, गिरधरपंडित शर्मा, गणेशदास सेवग, प्रेमलता शर्मा, नितिन वत्सस, विमला, गीता शर्मा, प्रिया योगिता गोपाल सेवग मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!